नीट परीक्षा सकुशल संपन्न कराने को जिलाधिकारी ने दिए अधीनस्थों को निर्देश

मथुरा (आरएनआई) जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा आयोजित नीट (यू0जी0) परीक्षा 2025 के संबंध में समस्त ड्यूटी मजिस्ट्रेट्स, जनपदीय समिति के अधिकारीगण, केन्द्र व्यवस्थापक आदि के साथ बैठक की।
उक्त परीक्षा दिनांक 4 मई 2025 को जनपद के 6 केंद्रों पर होगी, जिसमें 3258 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा को सकुशल, निर्विघ्न एवं सुचितापूर्वक संपन्न कराने हेतु जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जनपद के बाबू शिवनाथ अग्रवाल डिग्री कालेज नये बस स्टैण्ड के पास मथुरा ब्लाक-ए, बाबू शिवनाथ अग्रवाल डिग्री कालेज नये बस स्टैण्ड के पास मथुरा ब्लाक-बी, बाबू शिवनाथ अग्रवाल डिग्री कालेज नये बस स्टैण्ड के पास मथुरा ब्लाक-सी, किशोरी रमण इंटर कालेज भरतपुर गेट मथुरा, किशोरी रमण गर्ल्स इंटर कालेज भैंस बहोरा मथुरा तथा महाराजा अग्रसैन गर्ल्स इंटर कालेज डोरी बाजार मथुरा में परीक्षा आयोजित होगी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी ड्यूटी मजिस्ट्रेट एवं केंद्र व्यवस्थापक ससमय केंद्रों पर पहुंचे तथा जिम्मेदारी से अपने कार्यों का निर्वहन करे।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि परीक्षा दिनांक 04 मई 2025 को प्रातः से परीक्षा की समाप्ति तक परीक्षा केन्द्रों की समीपवर्ती समस्त फोटो स्टेट व साइबर कैफे की दुकानें बन्द रहेंगी। नगर मजिस्ट्रेट उपरोक्त परीक्षा केन्द्रों के जोनल मजिस्ट्रेट होंगे, जो परीक्षा के समय लगातार भ्रमण कर सभी निर्देशों पर सतर्क दृष्टि रखकर शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक एवं समस्त मजिस्ट्रेट्स परीक्षा के सम्बंध में उच्च स्तर से प्राप्त निर्देशों का अध्ययन कर एवं अपने अधिकारिता क्षेत्र के परीक्षा केन्द्र / केन्द्रों का तत्काल भ्रमण कर यह सुनिश्चित कर ले कि परीक्षा के संबंध में निर्देशानुसार समस्त आवश्यक व्यवस्थाऐं पूर्ण कर ली गयी हों।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय शंकर दुबे, अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुरेंद्र कुमार, एस0पी0 सिटी अरविंद कुमार, नगर मजिस्ट्रेट राकेश कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अजय कुमार वर्मा, डिप्टी कलेक्टर ऊषा सिंह, नरेंद्र सिंह यादव, प्रीति जैन, वैभव गुप्ता, प्राजक्ता त्रिपाठी, राज कुमार भास्कर, कंचन गुप्ता, रितु सिरोही, जिला विद्यालय निरीक्षक रविन्द्र कुमार सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






