निस्वार्थ सेवा संस्थान ने बच्चों संग मनाई रंगों की होली, खुशियों से झूमे नन्हें चेहरे

हाथरस (आरएनआई) होली सिर्फ रंगों का त्योहार नहीं, बल्कि यह प्यार, अपनापन और खुशियों को बांटने का पर्व भी है। लेकिन समाज में कुछ ऐसे लोग भी हैं, जिनके लिए त्योहारों की चमक फीकी होती है। इन्हीं जरूरतमंदों के जीवन में रंग भरने के उद्देश्य से निस्वार्थ सेवा संस्थान हर साल की तरह इस बार भी मातृ छाया अनाथालय और नवग्रह मंदिर के बाहर झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले बच्चों के बीच पहुंचा और उनके साथ रंगों की होली खेली। संस्था ने इन बच्चों को न सिर्फ रंग और गुलाल वितरित किए, बल्कि उन्हें मिठाइयों का स्वाद भी चखाया और उनके साथ मिलकर खूब मस्ती की।
सुबह से ही जब संस्था के सदस्य मातृ छाया अनाथालय पहुंचे, तो वहां के बच्चे उत्सुकता से उनका इंतजार कर रहे थे। जब उन्हें गुलाल और मिठाइयां दी गईं, तो उनकी आंखों में एक अलग ही चमक थी। वे अपनी तकलीफें भूलकर इस खुशी को पूरे दिल से जी रहे थे। सदस्यों ने उनके माथे पर तिलक लगाया और सभी ने मिलकर होली खेली।
इसके बाद संस्था के सदस्य नवग्रह मंदिर के बाहर रहने वाले झुग्गी-झोपड़ी के बच्चों के पास पहुंचे। इन बच्चों के लिए त्योहारों का कोई खास मतलब नहीं होता, क्योंकि इनकी जिंदगी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने में ही गुजर जाती है। लेकिन जब संस्था के लोग रंग और मिठाइयां लेकर उनके पास पहुंचे, तो उनकी खुशी देखते ही बन रही थी। बच्चे गुलाल लेकर दौड़ पड़े और सबको रंगने लगे।संस्था का संकल्प है की हर साल ऐसे ही होली मनाएंगे।संस्था के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी यह प्रयास किया गया कि त्योहार की असली खुशी उन लोगों तक पहुंचे, जिनके पास खुशियों की कमी है। उन्होंने कहा, “होली सिर्फ अपने परिवार और दोस्तों तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि इसे उन लोगों के साथ मनाना चाहिए जो समाज के हाशिए पर खड़े हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ रंग और मिठाइयां बांटना नहीं, बल्कि प्यार और अपनापन बांटना है।इस अवसर पर अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, सचिव नीरज गोयल , कोषाध्यक्ष/मीडिया प्रभारी सीए प्रतीक अग्रवाल, कॉर्डिनेटर चंद्र प्रकाश अग्रवाल , सोशल मीडिया प्रभारी सारांश टालीवाल, सह सचिव तरूण राघव , सह सचिव निश्कर्ष गर्ग, लोकेश सिंघल, ध्रुव कोठीवाल, रितिक बंसल , दीपांशु वार्ष्णेय, मयंक ठाकुर ,विशाल सोनी, दीपक अग्रवाल, सौरभ शर्मा, आलोक अग्रवाल, कनज सारस्वत , संदीप गोयल , सुनील कुमार , मनीष कुमार मित्तल, आशीष अग्रवाल , अतीश अग्रवाल,मुकुंद मित्तल, आदि मौजूद रहे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






