निरोग धाम क्लीनिक पर की गई कार्रवाई, क्लिनिक को किया सील
गुना_मकसूदनगढ़ (आरएनआई) मक्सूदनगढ़ में शासन प्रशासन के अधिकारियों द्वारा लगातार प्राइवेट क्लीनिक पर बैठे, झोला छाप डॉक्टरों पर कार्रवाई की जा रही हैं, पूर्व में भी मक्सूदनगढ़ मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर मुकेश शर्मा ने मक्सूदनगढ़
के भोपाल रोड पर स्थित देव कृपा हॉस्पिटल पर कार्रवाई कर, देव कृपा हॉस्पिटल को सील किया गया था, और जांच में पूर्व में देव कृपा हॉस्पिटल पर कोई दस्तावेज भी नहीं मिले थे।
अब एक बार फिर मक्सूदनगढ़ के सुठालिया रोड पर निरोग धाम क्लीनिक पर कार्रवाई की गई है और क्लीनिक को सील कर दिया है। बता दे कि वही क्लीनिक पर कैंप लगाया जा रहा था, जिसकी परमिशन भी स्वास्थ्य विभाग से नहीं ली गई थी।
जब मामले की शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से की गई तो, मक्सूदनगढ़ तहसीलदार धीरेंद्र गुप्ता एवं मक्सूदनगढ़ मेडिकल ऑफिसर डॉ मुकेश शर्मा क्लीनिक पर पहुंचे।
क्लीनिक का निरीक्षण किया तो निरीक्षण में निरोग धाम क्लीनिक की परमिशन का कोई वैद्य दस्तावेज नहीं मिला है, इसके बाद निरोग धाम क्लीनिक को सील कर दिया है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)