निरीक्षण में खामियां मिलने पर सीडिओ ने खण्ड विकास अधिकारी भरखनी का वेतन पर अग्रिम आदेशों तक लगाई रोक

Nov 22, 2022 - 23:41
Nov 23, 2022 - 00:07
 0  756
निरीक्षण में  खामियां मिलने पर सीडिओ ने खण्ड विकास अधिकारी भरखनी का वेतन पर अग्रिम आदेशों तक लगाई रोक

हरदोई (आरएनआई) आज मुख्य विकास अधिकार्री आकांक्षा राना द्वारा विकास खण्ड कार्यालय भरखनी का निरीक्षण पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार किया गया। निरीक्षण के समय अखिलेष प्रताप सिंह, खण्ड विकास अधिकारी, भरखनी, ए0पी0ओ0 एस0पी0 सिंह के साथ ही सहायक विकास अधिकारी, पंचायत, अवर अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग अन्य समस्त ब्लाक स्तरीय अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित थे। विकास खण्ड परिसर में निष्प्रयोज्य भवनों की नीलामी हो चुकी है, परन्तु नीलामी प्राप्तकर्ता द्वारा अभी तक मलवा नहीं उठाया गया है, जबकि इस संबंध में नियमित समीक्षा करते हुए खण्ड विकास अधिकारी को निस्तारण हेतु निर्देषित किया जाता रहा है, परन्तु खण्ड विकास अधिकारी द्वारा ध्यान नहीं दिया गया। सभागार के सौन्दर्यीकरण की आवश्यकता है, जिसकी पैनलिंग कराकर सुव्यवस्थित कराने के निर्देष खण्ड विकास अधिकारी, भरखनी को दिये गयेे। इसके अतिरिक्त विकास खण्ड परिसर में एन0आर0एल0एम0 कक्ष केवल प्लास्टर किए गए कक्ष में अवस्थित है, जिसकी रगाई-पुताई कराये जाने की आवश्यकता है, जिसे तत्काल पूर्ण कराने के निर्देष मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दिये गये। सहायक विकास अधिकारी पंचायत कक्ष मंें निर्वाचन संबंधी सामग्री रखी हुई है, जो कि विकास खण्ड स्तर पर रखे जाने का कोई औचित्य नहीं है। सहायक विकास अधिकारी पंचायत को निर्देषित किया गया कि वह उक्त पुस्तिकायंे निर्वाचन कार्यालय को भिजवाना सुनिश्चित करें।

विकास खण्ड के परिसर में निर्मित भवन, जो काफी पहले बनाया गया होगा, जिसकी कोई जानकारी खण्ड विकास अधिकारी व उनके स्टाफ को नहीं थी, कि उक्त भवन किस विभाग का है तथा किस प्रयोजन हेतु बनाया गया है, परन्तु जबसे उक्त भवन बना है, उसका कोई उपयोग नहीं किया गया है। खण्ड विकास अधिकारी को उक्त भवन की रंगाई-पुताई एवं मरम्मत करवाकर उपयोगी बनाये जाने के निर्देष दिये गये। इसके साथ ही एक ध्वस्त इमारत का मलवा अनिस्तारित परिसर में पड़ा हुआ है तथा परिसर का उक्त भाग अत्यंत ही अस्त-व्यस्त पाया गया तथा बड़ी-बड़ी घास खड़ी हुई थी, जिसे सुसज्जित कराकर अपनी वाटिका के रूप में विकसित किए जाने के निर्देष खण्ड विकास अधिकारी, भरखनी को दिये गये।
विकास खण्ड भरखनी के निरीक्षण हेतु 22 नवम्बर 2022 निर्धारित की गयी थी, परन्तु खण्ड विकास अधिकारी, भरखनी द्वारा विकास खण्ड के सुन्दरीकरण, साफ-सफाई हेतु कोई प्रयास नहीं किया गया, जो आपत्तिजनक है तथा खण्ड विकास अधिकारी के कार्य के प्रति उदासीनता का द्योतक है। अतः विकास खण्ड स्तर पर व्याप्त अव्यवस्था के कारण निरीक्षण की कार्यवाही मुख्य विकास अधिकारी स्थगित कर दी गयी तथा अखिलेष प्रताप सिंह, सहायक निबन्धक, सहकारी समितियां हरदोई/खण्ड विकास अधिकारी, भरखनी का माह नवम्बर, 2022 का वेतन तत्काल प्रभाव से अग्रिम आदेषों तक बाधित करते हुए निर्देषित किया जाता है कि वह 31 दिसम्बर, 2022 तक यथानिर्दिष्ट कार्यवाही करते हुए अनुपालन से फोटोयुक्त आख्या सहित अवगत कराये ताकि पुनः निरीक्षण की तिथि निर्धारित की जा सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)