निजी अस्पताल प्रतिनिधियों एवं शहरी क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न
गुना। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजकुमार ऋषिश्वर की अध्यक्षता में स्थानीय कार्यालय में निजी अस्पताल के प्रतिनिधियों एवं शहरी क्षेत्र के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा निजी अस्पतालों को गर्भवती माताओं की लाइन लिस्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए, ताकि जिन गर्भवती माताओं का पंजीयन नहीं हुआ है उनका पंजीयन किया जा सके। इस हेतु प्राइवेट अस्पतालों को प्रोफार्मा उपलब्ध कराया गया। साथ ही शहरी क्षेत्र की समस्त एएनएम को प्राइवेट अस्पतालों से डिलीवरी की लाइन लिस्ट लेने के निर्देश दिए जाकर जिनका अपडेशन अनमोल पोर्टल में नहीं हुआ है उनका अनमोल पोर्टल में अपडेशन करें। शहरी क्षेत्र एएनएम को सभी एएनसी माताओं का पंजीयन करने एवं उनके समग्र आईडी एवं अकाउंट नंबर अनमोल पोर्टल में दर्ज करने के निर्देश दिए। जिन गर्भवती माताओं की समग्र आईडी नहीं बनी है उनकी लाइन लिस्ट एल डी एम आई एस के माध्यम से कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए । शहरी क्षेत्र में टीकाकरण कम होने पर नाराजगी व्यक्त की गई एवं शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने के निर्देश दिए। उक्त अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस जे बेक द्वारा 11 अप्रैल से 25 अप्रैल तक चलने वाले मिशन परिवार विकास पखवाड़ा के संबंध में जानकारी दी । उन्होंने पुरुष नसबंदी, आई यू सी डी, पी पी आई यू सी डी, निरोध, छाया गोली एवं अंतरा इंजेक्शन के उपयोग को बढ़ावा देने पर जोर दिया। उक्त अवसर पर जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सुदर्शन कुशवाह, जिला क्षय अधिकारी डॉ अनिल राजपूत, जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट सत्येंद्र सिंह रघुवंशी, जिला एम एंड ई अधिकारी सविता श्रीवास्तव एवं टीम उपस्थित थी।
What's Your Reaction?