थाना पुवायाँ पुलिस द्वारा दबिश देकर न्यायालय द्वारा उद्घोषित 19 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार किये गए।

थाना पुवायाँ पुलिस द्वारा दबिश देकर न्यायालय द्वारा उद्घोषित 19 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार किये गए।

Aug 6, 2023 - 19:46
Aug 6, 2023 - 21:54
 0  351
थाना पुवायाँ पुलिस द्वारा दबिश देकर न्यायालय द्वारा उद्घोषित 19 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार किये गए।

शाहजहांपुर। (आरएनआई) मा0 न्यायालय द्वारा उद्घोषित वारण्टीयो की गिरफ्तारी, शांति व्यवस्था भंग करने वालो, अवैध शस्त्र रखने व विक्रय करने वाले तथा शातिर व बाछित अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना पुवायां प्रदीप कुमार राय द्वारा गठित टीमो ने कई जगह दबिश देकर 19 वारण्टी अभियुक्त जो न्यायालयों के विभिन्न वादो मे फरारचल रहे थे तथा न्यायालय मे हाजिर नहीं हो रहे थे, को गिरफ्तार किया गया।
थाना पुवायाँ प्रभारी निरीक्षक पुवायाँ प्रदीप कुमार राय के नेतृत्व मे न्यायालय द्वारा वांछित वारण्टीयो की गिरफ्तारी हेतु जगह जगह अलग अलग स्थान पर दबिश दी गयी जिससे थाना पुलिस टीम को 18 वांछित फरार चल रहे वारण्टीयो को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली। । पकड़े गये सभी अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत पेश कियागया।
गिरफ्तार अभियुक्त के नाम 1. प्रदीप पुत्र रामलाल निवासी मो0 गढी 
2. रन्धावा पुत्र बाबूराम निवासी मो0 कुरगजा 3. रामदीन पुत्र रूपराम निवासी रामलीला रोड पेहना तालाब 4. जीवन पुत्र धनीराम निवासी मो0 हरदयाल कूचा  
3. 5. रामकिशन पुत्र धनीराम निवासी मो0 हरदयाल कूचा 6. नन्हे पुत्र धनीराम निवासी मो0 हरदयाल कूचा 7. प्रदीप कुमार सिंह पुत्र विशेश्वर सिह निवासी मो0 तरती बाजार 
8. विनीत कुमार पुत्र सत्यप्रकाश दीक्षित निवासी अगौना बुजुर्ग 9. ब्रजकिशोर पुत्र मेवाराम निवासी अगौना बुजुर्ग 10. वीरेश पुत्र रामचरन निवासी ग्राम ककराह 11. विशम्भर पुत्र बालकराम निवासी ग्राम ककराह 12. नन्हे पुत्र रामेश्वर दयाल निवासी ग्राम भिलावा 13.शेरसिंह पुत्र ननकाई निवासी ग्राम मुडिया कुर्मियात 14. भानू पुत्र भाईलाल निवासी ग्राम बडागाँव थाना पुवाया 15. छोटे पुत्र किशन्ने निवासी ग्राम बडागाँव थाना पुवायां 
16. सीताराम पुत्र झम्मन निवासी ग्राम नाहिल 17. पप्पू उर्फ स्वामीदयाल पुत्र गंगाराम निवासी ग्राम मरैना 18. ज्वाला पुत्र गंगाराम निवासी ग्राम मरैना 19. विमलेश पुत्र राधेश्याम निवासी ग्राम सबलापुर है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow