नामांतरण प्रक्रिया के समाधान के लिए सीएमओ को लिखा पत्र
![नामांतरण प्रक्रिया के समाधान के लिए सीएमओ को लिखा पत्र](https://www.rni.news/uploads/images/202502/image_870x_67a60d44c6476.jpg)
गुना (आरएनआई) बीते दिनों तत्कालीन कलेक्टर सत्येंद्र सिंह ने कलेक्टर न्यायालय बोर्ड में पूर्व पार्षद बीरेंद्र शर्मा द्वारा लगाई याचिका पर सुनवाई करते हुए बोर्ड में पी आई सी द्वारा प्रस्ताव ठहराव के आधार पर नपाध्यक्ष को मिलें अधिकार को नियम विरुद्ध बताकर खारिज करने आदेश जारी करने के बाद से नामांतरण प्रक्रिया लंबित हों जाने से आम जन को हो रही परेशानी को महसूस करते हुए नेता प्रतिपक्ष शेखर वशिष्ठ ने सीएमओ श्री तेज सिंह को पत्र लिखा ।लेखी पत्र में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जन सुविधा देखते हुए शीघ्र समस्या के समाधान हेतु परिषद की बैठक बुलाए परिषद के निर्वाचित सदस्यों के समक्ष प्रकरण निपटाए जावे ।
विनीत
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)