जामनेर थाना के तहत नाबालिग से बलातकार के बाद महज 06 घंटों में आरोपियों को किया गिरफ्तार

May 18, 2024 - 20:08
May 18, 2024 - 20:09
 0  4k
जामनेर थाना के तहत नाबालिग से बलातकार के बाद महज 06 घंटों में आरोपियों को किया गिरफ्तार

गुना (आरएनआई) विगत रात्रि में जिले के जामनेर थाना अंतर्गत शादी समारोह से अपने रिस्‍तेदार के साथ एक नाबालिग किशोरी के बापस घर लौटने के दौरान तीन युवकों द्वारा उनका रास्‍ता रोककर किशोरी के साथ बलात्‍कार के मामले में जामनेर थाना पुलिस द्वारा तत्‍परता पूर्वक कार्यवाही करते हुए महज 06 घंटों के भीतर ही प्रकरण के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार गत् दिनांक 17 मई को 17 वर्षीय एक नाबालिग किशोरी के द्वारा जामनेर थाने पर रिपोर्ट करते हुए बताया था कि 16 मई की रात्रि में वह एक शादी कार्यक्रम से अपने एक रिस्‍तेदार के साथ मोटर सायकिल से वापस अपने घर लौट रही थी, कि रास्‍ते में ग्राम दौलतपुरा के पास उन्‍हें जामनेर निवासी गोलू अहिरवार, अरविन्‍द अहिरवार एवं राहुल अहिरवार मिले और इन तीनों ने उनकी मोटर सायकिल को रोक लिया एवं तीनों लड़कों के द्वारा उसके साथी रिस्‍तेदार के साथ मारपीट की गई और इस बीच गोलू अहिरवार नाम का लड़का उसे जबरन खींचकर पास ही झाडि़यों में ले गया और उसके साथ जबरदस्‍ती गलत काम किया, इसके बाद वह अपने दोंनो साथियों को भी उसके साथ गलत करने के लिये बुलाने गया, लेकिन इस दौरान वहां से एक मोटर सायकिल निकली, जिसे देखकर वह तीनों वहां से भाग गये । जिस पर से तीनों आरोपियों गोलू अहिरवार, अरविन्‍द अहिरवार एवं राहुल अहिरवार के विरूद्ध जामनेर थाने में अप.क्र. 149/24 धारा 376-डी, 341, 323 भादवि एवं 5/6 पोस्‍को एक्‍ट के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।

उपरोक्‍तानुसार एक नाबालिग किशोरी के साथ घटित बलात्‍कार के घटनाक्रम को गुना पुलिस अधीक्षक  संजीव कुमार सिंहा द्वारा गंभीरता से लिया और प्रकरण के आरोपियों को जल्‍द से जल्‍द गिरफ्तार करने के निर्देश दिये । 

जामनेर थाना प्रभारी निरीक्षक पंकज त्‍यागी अपनी टीम के साथ प्रकरण के आरोपियों की तलाश में सक्रियता से लग गये और जिनकी तलाश में तत्‍काल दविश दीं गईं, जिसके परिणामस्‍वरूप गत दिनांक 17 मई 2024 की रात को ही महज 06 घंटों में ही तीनों आरोपियों गोलू पुत्र प्रेमनारायण उर्फ पप्‍पू अहिरवार उम्र 23 साल,अरविन्‍द पुत्र घासीराम अहिरवार उम्र 18 साल एवं राहुल पुत्र सुखराम अहिरवार उम्र 18 साल निवासीगण इंद्रा कॉलोनी ग्राम जामनेर जिला गुना को मुखबिर सूचना पर ग्राम जामनेर के मोरवास रोड़ से गिरफ्तार कर लिया गया एवं जिन्‍हें आज माननीय न्यायालय पेश किया गया, जहां से उन्‍हें जेल भेज दिया है ।  

               जामनेर थाना पुलिस की इस उल्‍लेखनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक पंकज त्‍यागी, उपनिरीक्षक सतीश सरवैया, सउनि महेन्‍द्र सिंह सेंगर, प्रधान आरक्षक बसंत कुमार, प्रधान आरक्षक कमल सिंह, आरक्षक पंजाब सिंह गुर्जर, आरक्षक शिवप्रताप सिंह, आरक्षक शिवेन्‍द्र, आरक्षक सोबरन सिंह, आरक्षक जितेन्‍द्र मीना, आरक्षक चलक दीपू बाथम एवं महिला आरक्षक पूनम रघुवंशी की विशेष भूमिका रही है।

Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow