नाना पटोले ने चुनाव आयोग को घेरा, पूछा- राज्य में सात फीसदी मतदान कैसे बढ़ा?
राज्य में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला महायुति और महा विकास अघाड़ी गठबंधनों के बीच था। जिसमें महायुति ने बाजी मारते हुए 288 विधानसभा सीटों में से 230 सीटों पर जीत हासिल की है। जबकि महा विकास अघाड़ी को 288 सीटों में से मात्र 46 सीटें मिल सकी हैं। चुनाव में हार के बाद महाविकास अघाड़ी के कई नेता चुनाव आयोग की मतदान प्रक्रिया पर संदेह जता चुके हैं।
![नाना पटोले ने चुनाव आयोग को घेरा, पूछा- राज्य में सात फीसदी मतदान कैसे बढ़ा?](https://www.rni.news/uploads/images/202411/image_870x_67488e1986a09.jpg)
मुंबई (आरएनआई) महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग को घेरा। नाना पटोले ने कहा कि राज्य में मतदान समाप्त होने के बाद सात फीसदी मतदान प्रतिशत कैसे बढ़ा। इस स्थिति को चुनाव आयोग स्पष्ट करे। मतदान के आंकड़ों में विसंगतियां आयोग की कार्यप्रणाली सवालिया निशान लगाती हैं।
पटोले ने कहा कि राज्य में शाम पांच बजे तक मतदान प्रतिशत 58.22 फीसदी था, लेकिन रात 11 बजे तक यह 7.83 फीसदी बढ़ गया। चुनाव आयोग को इस विसंगति को स्पष्ट करना चाहिए। यह लोगों के वोट की चोरी है। इसके लिए हम कानून का सहारा लेंगे और सड़क पर उतरकर लोगों को जागरूक करेंगे। नाना पटोले ने कहा कि चुनाव आयोग को उन बूथों के फोटो साझा करने चाहिए, जहां पर रात को 11 बजे तक मतदान जारी रहा।
पटोले ने कहा कि इसका कौन जीता और कौन हारा, इससे कोई संबंध नहीं है। हमारी पार्टी लोकतंत्र को बचाना चाहती है। चुनाव आयोग के मुताबिक महाराष्ट्र में 66.05 फीसदी मतदान हुआ था। जबकि 2019 में 61.1 फीसदी मतदान हुआ। चुनाव में हार के बाद महाविकास अघाड़ी के कई नेता चुनाव आयोग की मतदान प्रक्रिया पर संदेह जता चुके हैं। भंडारा जिले के साकोली निर्वाचन क्षेत्र में पटोले ने मात्र 208 वोटों से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के अविनाश ब्रह्मणकर को हराया।
राज्य में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला महायुति और महा विकास अघाड़ी गठबंधनों के बीच था। जिसमें महायुति ने बाजी मारते हुए 288 विधानसभा सीटों में से 230 सीटों पर जीत हासिल की है। इसमें भाजपा ने अकेले 132 सीट, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने 57 और अजित पवार गुट की एनसीपी ने 41 सीटों पर जीत हासिल की है। महायुति गठबंधन के तीनों घटक दल भाजपा, शिवसेना और एनसीपी क्रमश: राज्य की शीर्ष तीन पार्टियां हैं। वहीं इसके उलट महा विकास अघाड़ी को 288 सीटों में से मात्र 46 सीटें ही हासिल की है। इसमें उद्धव ठाकरे की शिवसेना यूबीटी ने 20 सीट, कांग्रेस ने 16 और शरद पवार की एनसीपी-एसपी ने सिर्फ 10 ही सीटें विधानसभा चुनाव में जीती है।
राज्य के विधानसभा चुनाव में हिस्सा लेने वाली अन्य राजनीतिक दलों की बात करें, तो इसमें समाजवादी पार्टी ने और जन सुराज्य शक्ति ने दो-दो सीटें जीतीं हैं। जबकि राष्ट्रीय युवा स्वाभिमान पार्टी, राष्ट्रीय समाज पक्ष, एआईएमआईएम, सीपीआई (एम), पीडब्ल्यूपीआई, राजर्षि साहू विकास अघाड़ी को एक-एक सीटें मिली हैं। वहीं दो सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)