नागदा ट्रेन का पावर फेल, घंटों तक यात्री होते रहे परेशान, जेड आर यू सी सुनील आचार्य ने किया हस्तक्षेप से पावर इंजन भेजने का हुआ उपक्रम
![नागदा ट्रेन का पावर फेल, घंटों तक यात्री होते रहे परेशान, जेड आर यू सी सुनील आचार्य ने किया हस्तक्षेप से पावर इंजन भेजने का हुआ उपक्रम](https://www.rni.news/uploads/images/202312/image_870x_657edc90a3485.jpg)
बिना, (आरएनआई) गुना-सारंगपुर गाडी संख्या 19342 बीना_नागदा गाडी का सांरगपुर में पांवर फैल हो जाने से यात्री घंटो सांरगपुर स्टेशन पर इधर उधर भटकते हुए देखे गए।
सारंगपुर के स्टेशन पर यात्रियों को हो रही थी परेशानी,कही पानी की तलाश मे, तो कहीं चाय की तलाश में यात्री देखे गए।
जेडआरयूसी सुनील आचार्य ने बताया कि उक्त गाडी सारंगपुर पहुंचने का समय दोपहर 1:21 है जो आज सांरगपुर दोपहर 2:57पर पहुंची।
उक्त गाडी को जाने का सिंगल मिला तो ड्राइवर ने गाडी को आगे बढाना चाहा तो गाडी आगे नही बढी बहुत प्रयास करने के बाद भी गाडी आगे नही बढी। तब मक्सी मैसेज किया गया कि उक्त गाडी का पांवर खराव होने गाडी आगे नही बढ पा रही है।
बताया जाता है कि पांवर के ब्रेक चिपकने से ट्रेन का इंजन आगे नही बढ पा रहा है। अब मक्सी से पांवर आयेगा तब गाडी आगे बढ पायेगी।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)