नशे में धुत कांग्रेस विधायक बाबू जण्डेल ने भगवान शिव को गाली दी, हिंदू महासभा ने जलाया पुतला, निष्कासन की मांग

Oct 17, 2024 - 21:05
Oct 17, 2024 - 21:06
 0  567
नशे में धुत कांग्रेस विधायक बाबू जण्डेल ने भगवान शिव को गाली दी, हिंदू महासभा ने जलाया पुतला, निष्कासन की मांग

ग्वालियर (आरएनआई) विधानसभा उप चुनाव से पहले श्योपुर जिले की श्योपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक बाबू जण्डेल का भगवान शिव को गाली देता वीडियो वायरल हो रहा है, वायरल वीडियो में कांग्रेस विधायक नशे में धुत दिखाई दे रहे हैं और किसी से बात करते हुए भोलेनाथ को गाली दे रहे हैं।

वीडियो वायरल होते ही हिंदूवादी संगठन भड़क गए हैं, ग्वालियर में हिन्दू महासभा ने इस पर कड़ा ऐतराज जताया है, हिन्दू महासभा ने बाबू जण्डेल का विरोध करते हुए उसका पुतला जलाया, हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ जयवीर भारद्वाज ने कहा कि हिन्दू अपने भगवान का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा।

हिंदू महासभा ने कांग्रेस विधायक बाबू जण्डेल का जलाया पुतला
हिन्दू महासभा ने मांग की कि कांग्रेस विधायक बाबू जण्डेल को अपने कृत्य पर माफ़ी मांगनी चाहिए, डॉ जयवीर भारद्वाज ने कांग्रेस नेतृत्व से मांग की है कि विधायक बाबू जण्डेल को पार्टी से निष्कासित किया जाये, उधर भारतीय जनता पार्टी ने भी कांग्रेस विधायक बाबू जण्डेल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है।

श्योपुर जिले की विजयपुर सीट पर होना है By-election
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में जिन दो सीटों पर उप चुनाव होने हैं उनमें से एक सीट श्योपुर जिले की विजयपुर सीट है और कांग्रेस के दिग्गज नेता इस समय श्योपुर में ही मौजूद है, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी सहित अन्य वरिष्ठ नेता लगातार श्योपुर के दौरे पर हैं ऐसे में उनकी पार्टी के ही विधायक द्वारा भगवान शिव को गाली देने के वीडियो सामने आने के बाद बवाल मचा हुआ है।

Follow   RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow