नशे के विरूद्ध गुना पुलिस की कार्यवाही
गुना कोतवाली पुलिस द्वारा टेकरी रोड से 3.50 लाख की स्मैक के साथ नशा तस्कर किया गिरफ्तार
गुना (आरएनआई) गुना कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव एवं उनकी टीम द्वारा 06 जून की रात में शहर के टेकरी रोड से एक व्यक्ति को 3.50 लाख कीमत की करीबन 35 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है ।
मिली जानकारी के अनुसार गत् 06 जून की रात में गुना कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि शहर के टेकरी रोड पर भदौरा पटाखा गोदाम के पास एक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ स्मैक लेकर उसे बेचने की फिराक में घूम रहा है । उक्त सूचना के मिलते ही सूचना की तस्दीक व कार्यवाही हेतु गुना कोतवाली से पुलिस की एक टीम तत्काल टेकरी रोड पर मुखबिर द्वारा बताई जगह पर पहुंची, तो वहां भदौरा पटाखा गोदाम के पास खड़े एक व्यक्ति द्वारा पुलिस को देखते ही वहां से दौड लगाकर भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने दबोच लिया। जिसने पूछताछ पर अपना नाम विकास उर्फ विक्की उर्फ मनमोहन पुत्र निरंजन मीना उम्र 24 साल निवासी ग्राम चक हरीचा थाना चांचौडा जिला गुना का होना बताया । पुलिस द्वारा जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से अवैध मादक पदार्थ 35.12 ग्राम स्मैक बरामद हुई । आरोपी विकास मीना के कब्जे से बरामद 35.12 ग्राम स्मैक कीमती करीबन 3.50 लाख रुपये को पुलिस द्वारा विधिवत जप्त कर जिसके विरुद्ध गुना कोतवाली में अप.क्र. 553/24 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है ।
गुना कोतवाली पुलिस की अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध इस उल्लेखनीय कार्यवाही को अंजाम देने में थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव, उपनिरीक्षक कांति प्रसाद दिवाकर, आरक्षक राजीव रघुवंशी, आरक्षक नीलेश रघुवंशी, आरक्षक विनीत शर्मा, आरक्षक संजय जाट, आरक्षक धीरेन्द्र गुर्जर, आरक्षक नवदीप अग्रवाल एवं आरक्षक राजकुमार रघुवंशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?