नशेड़ियों का तांडव : मुजफ्फरपुर में चार लोगो पर एसिड अटैक
मुजफ्फरपुर (आरएनआई) जिले में नए साल के पहले बड़ा कांड हो गया, जहा नशेरियोँ ने महिला सहित चार लोगो पर आपसी विवाद में तेजाब से अटैक कर दिया. इस घटना में तीन महिला और एक पुरुष एक ऊपर तेजाब फेंका. बताया गया की औराई थाना क्षेत्र के सरहचिया में नशे की हालत में गांव के नशेड़ियों ने तीन महिलाओं और एक पुरुष पर तेजाब से हमला कर दिया. आरोप है कि पड़ोसी को घर में गांजा पीने से मना किया गया, जिसके बाद उसने घर में घुसकर तेजाब फेंक दिया. जिसमे कई लोग जख्मी हो गए, जिन्हे इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया. इधर सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कारवाई में जुटी.
पीड़ित एक महिला के अनुसार, आरोपी जबरन घर में गांजा पीने की कोशिश कर रहा था. जब घर के सदस्य सास और देवर ने इसका विरोध किया, तो उसने मारपीट शुरू कर दी. आरोपी ने धमकी दी कि वह सभी को तेजाब से जलाकर मार डालेगा. इसके बाद, एक घंटे बाद वह नशे की हालत में अपने दो साथियों के साथ फिर से घर आया और शोर मचाने लगा. जब घर की महिला बचाने आई, तो आरोपियों ने उसे भी पीटा और फिर तेजाब से हमला कर दिया.
ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि औराई में एक घर पर नशेड़ियों के द्वारा तीन महिलाओं और एक पुरुष पर एसिड अटैक किया गया है. मामले में दो अभियुक्त की गिरफ्तारी का ली गई जबकि तीसरा अबतक फरार है जल्द ही गिरफ्तार का लिया जाएगा. सभी आरोपी पीड़ितों के गांव के ही रहने वाले हैं. आगे की कारवाई की जा रही है.
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)