नशा से नाश, निर्धनता का वास फिर परिवार का विनाश
नशे के खिलाफ बागेश्वर महाराज धीरेंद्र शास्त्री सडकों पर, बोले- हिंदू राष्ट्र से पहले हिंदू गाँव बनायेंगे।
छतरपुर (आरएनआई) भारत को हिंदू राष्ट्र का संकल्प लेने वाले बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री अब इससे पहले हिंदू गाँव बनायेंगे और शुरुआत अपनी ही ग्राम पंचायत से करेंगे, उन्होंने इसके लिए नशे के खिलाफ भी संकल्प लिया है और आज से वे नशाखोरी के विरुद्ध सड़क पर उतर गए हैं, उन्होंने नारा दिया है, नशा से नाश, निर्धनता का वास फिर परिवार का विनाश।
बागेश्वर धाम के आसपास बढ़ती नशाखोरी, अनुयायियों के साथ होने वाले दुर्व्यवहार की शिकायतें और अन्य परेशानियों से आश्रम आने वालों को दूर रखने के लिए बगेह्स्वर महाराज धीरेंद्र शास्त्री ने पहल की है, उन्होंने ग्राम सुरक्षा समिति और बागेश्वर धाम समिति के सदस्यों के साथ मिलकर लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक किया।
नशाखोरी के खिलाफ धीरेंद्र शास्त्री सड़कों पर
धीरेंद्र शास्त्री भी समिति सदस्यों एक साथ खुद सड़क पर उतार उन्होंने ऑटो रिक्शा, ई रिक्शा चालकों को समझाइश दी, जब धीरेंद्र शास्त्री सड़क पर थे तब उनके साथ छतरपुर एसपी अगम जैन औरट्रेफिक पुलिस और थाना प्रभारी भी मौजूद थे, मौके पर ही ऑटो चालक की जाँच की गई कि वो शराब पीकर तो गाड़ी नहीं चला रहा।
धीरेन्द्र शास्त्री बोले बागेश्वर धाम आने वाले की जिम्मेदारी हमारी
मीडिया से बात करते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि यहाँ धाम पर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की आस्था बागेश्वर बालाजी पर है और उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी , यहाँ आने वाला एक एक व्यक्ति एक विश्वास के साथ आता है लेकिन यदि कुछ नशेड़ियों के कारण उसके विश्वास को चोट पहुँचती है तो धाम की बदनामी है।
अब Bageshwar Dham के आसपास नशाखोरी बर्दाश्त नहीं होगी
धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि हम सबने मिलकर ये फैसला लिया है कि यदि कोई भी व्यक्ति बागेश्वर धाम के आसपास नशा करता हुआ मिला, कोई ऑटो चालक या ई रिक्शा चालक ओवर लोडिंग या फिर नशे की हालत में गाड़ी चलाता मिला तो उसकी शिकायत कर उसे पुलिस को सौंपा जायेगा।
हमें हिंदू राष्ट्र बनाना है लेकिन उससे पहले हिंदू गाँव बनाना है
बागेश्वर बाबा ने कहा कि अब बागेश्वर धाम के आसपास नशाखोरी नहीं होगी हमें हिंदू राष्ट्र बनाना है लेकिन उससे पहले हिंदू गाँव बनाना है और शुरुआत अपनी ग्राम पंचायत से करेंगे, उन्होंने कहा कि हमने नारा दिया है नशा से नाश, निर्धनता का वास फिर परिवार का विनाश, हम अब यहाँ नशा नहीं होने देंगे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB
What's Your Reaction?