नव नियुक्त लेखपालों को वितरित किये गए नियुक्ति पत्र
हरदोई (आरएनआई)आज स्वामी विवेकानंद सभागार में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ बोर्ड द्वारा चयनित लेखपालों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये गए। प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन लोक भवन लखनऊ में किया गया जहाँ जनपद के कुल 50 लेखपालों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किये गए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि चयन प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी व निष्पक्ष रही और अब नव नियुक्त लेखपाल अपने कार्य की छाप छोड़ें।
जनपद स्तरीय कार्यक्रम में शेष लेखपालों को नियुक्ति पत्र स्वामी विवेकानन्द सभागार मं माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती व माननीय विधायक सवायजपुर माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू द्वारा वितरित किये गए। जिला पंचायत अध्यक्ष ने इस अवसर पर कहा कि जिस तहसील में सेवा करें पूरे मनोयोग से कार्य करें। अपने वरिष्ठों से काम की बारीकियां सीखें। माननीय विधायक सवायजपुर माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू ने कहा कि जनता को न्याय दिलाने में लेखपाल लोग अपनी भूमिका निभाएं। मिले हुए अवसर का उपयोग जनता की सेवा में करें। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने इस अवसर पर कहा कि पहली बार सेवा में आने की ख़ुशी अलग ही होती है, इसलिए सभी लेखपाल आम जन की तकलीफों को दूर करने में अपनी भूमिका निभाएं और कार्यभार तत्काल ग्रहण कर लें तथा कार्य के दौरान अपने व्यवहार को शालीनता रखें। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी ने नव नियुक्त लेखपालों को बधाई देते हुए कहा कि लेखपाल भूमि सम्बन्धी विवादों के निस्तारण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। व्यवहार ऐसा बनाये ताकि कोई सत्यनिष्ठा पर संदेह न कर सके। नियमों का व्यावहारिक ज्ञान रखें। अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह ने बताया कि जनपद को कुल 147 लेखपाल मिले हैं। लेखपाल की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है। इस अवसर पर सभी सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?