नवादा में महिला से रूपये की छीनतई मामले में पुलिस ने किया उद्भेदन, पांडे गैंग के नौ सदस्य चढ़े पुलिस के हत्थे

Jan 14, 2023 - 21:51
Jan 14, 2023 - 22:22
 0  5.2k
नवादा में महिला से रूपये की छीनतई मामले में पुलिस ने किया उद्भेदन, पांडे गैंग के नौ सदस्य चढ़े पुलिस के हत्थे

नवादा की पुलिस ने पांडे गैंग के 9 अपराधियों को अपने गिरफ्त में लिया है.पिछले दिनों वारसलीगंज बाजार में एक महिला से 83 हजार रुपए की छीनतई की घटना घटी थी. इस घटना के बाद एक्शन में आई पुलिस ने बेगूसराय से पांडे गिरोह के नौ सदस्यों को गिरफ्तार किया है.यह सभी पांडे गिरोह के सदस्य बताए जाते हैं.ये गिरोह नवादा में आकर छीन तई की घटना को अंजाम देकर वापस बेगूसराय चले जाया करते थे. पुलिस के अनुसार सभी गिरफ्तार अपराधियों पर कई लूट कांड और कई मामले भी दर्ज है.गिरफ्त में आए आरोपियों की पहचान मुकुल कुमार, अमित तिवारी, मनीष पांडे, मिथिलेश कुमार, दीपक तिवारी, सोनू तिवारी, अमरजीत तिवारी, लोढी उर्फ राहुल तिवारी और दीपक मिश्रा बताए जाते है. सभी शातिर बेगूसराय के निवासी बताए जाते है.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 1
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0