नवागत सीईओ जिला पंचायत श्री दुबे ने की जनपद पंचायत आरोन की समीक्षा
गुना (आरएनआई) मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अभिषेक दुबे द्वारा आज जनपद पंचायत आरोन के सभाकक्ष में समीक्षा बैठक ली गई।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री दुबे द्वारा सर्व प्रथम प्रधानमंत्री जनमन आवास की समीक्षा पंचायतवार की गई, जिसमें ग्राम पंचायत अमोदा के 02 रजिस्ट्रेशन नहीं होने के कारण नाराजगी व्यक्त करते हुए एक सप्ताह में सभी ग्राम पंचायतों के रजिस्ट्रेशन किए जाने के निर्देश दिए गए। ग्राम पंचायत सगाबरखेडा़, सालय, भादौर, ढिमरियाई एवं सराई पंचायतों द्वारा अच्छा कार्य किये जाने के कारण संबंधित को प्रशंसा पत्र दिये जाने के निर्देश दिये गए। साथ ही शेष पंचायतों को दिनांक 10 फरवरी 2025 तक पीएम जनमन आवास में प्रगति लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि यदि कार्य में प्रगति नहीं आती है, तो दिनांक 11 फरवरी 2025 को जिला पंचायत में उपस्थित होकर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करेंगे। पीएम जनमन में तृतीय किश्त प्राप्त 76 आवास हैं, इनमें से 25 प्रतिशत आवास अर्थात 20 आवास दिनांक 10 फरवरी 2025 तक पूर्ण कराए जावें। सभी उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए गए कि पीएम जनमन आवास की प्रगति कम है। इसमें इसी सप्ताह सुधार दिखना चाहिए। प्रगति कम होने से बी.सी. पीएमएवाय आवास का वेतन आगामी आदेश तक रोके जाने के निर्देश दिए गए।
इसी प्रकार सीईओ जिला पंचायत श्री दुबे द्वारा प्रधानमंत्री आवास प्लस योजना की पंचायतवार समीक्षा करते हुए उपयंत्री, सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायकों को योजना में प्रगति लाने तथा 53 आवास जो स्वीकृति हेतु शेष हैं, उन्हें इसी सप्ताह स्वीकृत कराने के निर्देश दिए गए। सीईओ द्वारा सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए गए कि सीएम हेल्पलाईन को गंभीरता से लिया जावे। सीएम हेल्पलाईन का उचित निराकरण कर संतुष्टिपूर्ण बंद कराने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि वर्ष 2019-20 से जो कार्य अपूर्ण हैं, उन्हें पूर्ण किया जावे। बैठक में सहायक यंत्री, उपयंत्री, पीसीओ, एडीईओ, सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक सहित जनपद पंचायत आरोन के समस्त अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?