नवागत ज़िलाधीश से महासंघ अध्यक्ष के नेतृत्व में हुई सौजन्य भेंट वार्ता

Jan 11, 2024 - 14:43
Jan 11, 2024 - 14:43
 0  3.3k
नवागत ज़िलाधीश से महासंघ अध्यक्ष के नेतृत्व में हुई सौजन्य भेंट वार्ता

गुना (आरएनआई) नवागत ज़िलाधीश अमनवीर सिंह बेंस से व्यापार एवं उद्योग महासंघ के ज़िलाध्यक्ष राजेश अग्रवाल के नेतृत्व में सभी व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा सौजन्य भेंट की गई।

 महासंघ अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों द्वारा पुष्‍पगुच्‍छ भेंटकर नवागत ज़िलाधीश महोदय का करतल ध्वनि के साथ गर्मजोशी से स्‍वागत किया गया। 

इस दौरान महासंघ अध्यक्ष राजेश अग्रवाल एवं पदाधिकारियों द्वारा शहर की समस्याओं एवं मूलभूत सुविधाओं को लेकर कई महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए गए।

 इसमें प्रमुख रूप से शहर में आवागमन सुगम बनाने, शहर में बीच सड़कों पर बेतरतीबी से लगे बिजली के खंभे व्यवस्थित करने, अनावश्यक यातायात बाधित कर रहे टेलीफोन के खंभे हटाने, शहर में महिलाओं हेतु टॉयलेट्स बनाने, अतिक्रमण पर सतत निगरानी की आवश्‍यकता ,शास्‍त्री पार्क स्थित सब्‍जी मण्‍डी में बनाये गये चबूतरों का उपयोग, शहर में प्रत्येक स्थान पर अव्यवस्थित खड़े यातायात अवरुद्ध करते ऑटो , बिना परमिट फ़िटनेस लायसेंस के चल रहे ऑटो की जाँच, जज्जी बस स्टेंड के होते हुए बाहर खड़ी रात्रि कालीन बसें , व्यवस्थित आरोन बस अड्डा बनाने की ज़रूरत, लक्ष्मीगंज में मंच की अनुमति बंद , जयस्तंभ चौराहे पर अव्यवस्थित रूप से सेकड़ों की संख्या में खड़े श्रमिकों को उचित स्थान मुहैया कराना , गल्ला मंडी में ट्रॉलियों से लगने बाले जाम का स्थाई समाधान , ड्राइविंग लायसेंस जारी करते समय आर टी ओ के माध्यम से बच्चों को यातायात नियमों से अवगत कराने की आवश्यकता एवं शहर विकास के कई अन्य मुद्दे शामिल रहे।

ज़िलाधीश ने सभी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा गया कि आज आप लोगों से भेंट करने का उद्देश्‍य सभी पदाधिकारियों से परिचय प्राप्‍त करना एवं जिले की बेसिक जानकारी प्राप्‍त करना था। 

इस दौरान उन्‍होंने सभी को आश्‍वासन दिया कि यदि कोई भी परेशानी हो या कोई बात मेरे संज्ञान में लाना चाहते हैं तो बेझिझक मुझे अवगत कराया जावे। 

   इस दौरान जिन समस्याओं को महासंघ पदाधिकारियों द्वारा उठाया गया उन्हें ज़िलाधीश महोदय द्वारा गंभीरता से लेकर नोट किया गया एवं शीघ्र अतिशीघ्र कार्यवाही का आश्वासन भी दिया गया ।

मुख्‍य रूप से अवैध अतिक्रमण हटाने के बारे में जिला प्रशासन द्वारा मार्गदर्शन एवं सभी व्‍यापारियों के सहयोग एवं समन्‍वय से जो प्रयास किये जा रहे हैं, उसकी सराहना की गयी। 

इस अवसर पर महासंघ पदाधिकारियों में अध्यक्ष राजेश अग्रवाल के साथ कैट अध्यक्ष रवींद्र जैन उपाध्यक्षगण संजय अग्रवाल , महेश रघुवंशी , अनिल गर्ग, सहसचिव अंकुर दुसाज , संगठन मंत्री संजीव जैन , आनंद कृष्णानी , मनीष भार्गव , आशीष जैन , आशीष जैन बंटू , मनोज जैन , कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप जैन , आशीष मंगल, रीतेश अग्रवाल , जयप्रकाश गुप्ता , अनिल खेरा , सुरेंद्र जैन , चैनसिंह किरार , विष्णु अग्रवाल टिंकल , रीतेश अग्रवाल मारवल , विकास टांटिया , प्रमोद विजयवर्गीय, गौरव खण्डेलवाल , यदुनंदन शर्मा एवं आशीष जैन फुटवेयर मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।

Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow