नल पर पानी पीने गयी 20 वर्षीय बालिका को सांप ने डंसा हुई मौत
कछौना(हरदोई) (आरएनआई) कोतवाली कछौना के अंतर्गत ग्राम कमालपुर में अर्चना विश्वकर्मा पुत्री मंगतराम विश्वकर्मा उम्र लगभग 20 वर्ष बीती रात सर्प दंश से निधन हो गया। इस घटना से परिवार वाले काफी दुखी हैं।
कोतवाली कछौना के अंतर्गत ग्राम कमालपुर निवासी मंगतराम की 20 वर्षीय पुत्री अर्चना विश्वकर्मा सोमवार की रात पानी पीने के लिए नल पर गई थी, इसी दौरान सर्प ने उसे डस लिया। परिजनों ने शिक्षा के अभाव में बिटिया को झाड़-फूंक के माध्यम से इलाज के लिए भटकते रहे। काफी देर में जब अस्पताल के लिए इलाज हेतु जा रहे थे तभी रास्ते में उसका निधन हो गया। परिजनों ने बिटिया की शादी तय कर दी थी। बिटिया के हाथ पीले करने से पहले ही असमय निधन हो जाने से परिजन काफी दुखी हैं। परिजनों ने राजस्व विभाग को सूचना दे दी है।प्रभारी अधीक्षक डॉक्टर मुक्ति धवल ने बताया कि बरसात के समय सर्पदंश की घटनाएं बढ़ जाती हैं। इसलिए बाहर निकलते समय हमेशा सावधानी बरतें। रात में टॉर्च व डंडा लेकर चलें। शुरुआत का एक घंटा काफी महत्वपूर्ण होता है। मरीज को तत्काल इमरजेंसी वाहन से नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती करायें। झाड़-फूंक के चक्कर में बिल्कुल ना पड़ें, इससे जीवन को खतरा हो सकता है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?