नया रेलवे स्टेशन शहर का हार्ट आफ सिटी होगा विनोद सिंह
अमृत भारत स्टेशन योजना की पीएम मोदी ने की शुरुआत 36•9 करोड़ से सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन बनेगा स्मार्ट 12 से 18 महीने में बनकर तैयार होगा माडल रेलवे स्टेशन
सुल्तानपुर। (आरएनआई) प्रधानमंत्री अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत आज सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास कर दिया है। शिलान्यास कार्यक्रम के सजीव प्रसारण में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं,कार्यकर्ताओं समेत स्थानीय विधायकगण व अन्य जनप्रतिनिधियों सहित रेलवे अधिकारियों ने हिस्सा लिया।समारोह में डीएम जसजीत कौर,पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा व रेलवे के नोडल अधिकारी संजीत सिंह ने भी अपनी भागीदारी दर्ज की।कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।शिलान्यास समारोह के मुख्य अतिथि सुल्तानपुर भाजपा विधायक विनोद सिंह ने कहा पुनर्विकास के बाद रेलवे स्टेशन शहर का हार्ट आफ सिटी होगा।उन्होंने कहा हमारे लिए गर्व की बात है कि केंद्र सरकार ने स्टेशनों के पुनर्विकास की सूची में सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन को भी शामिल करने का काम किया है। उन्होंने इसके लिए स्थानीय सांसद मेनका संजय गांधी को भी धन्यवाद ज्ञापित किया है।उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशन के पुनरुद्धार के लिए 36•9 करोड़ रुपए का बजट केंद्र सरकार ने स्वीकृत किया है।सांसद मेनका संजय गांधी के प्रतिनिधि रणजीत कुमार ने बताया कि सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन को अत्याधुनिक सुविधाओं के लिए सांसद मेनका संजय गांधी निरंतर प्रयासरत रही है।जिसका नतीजा है कि इस स्टेशन को अमृत योजना के तहत स्वीकृत किया गया है। सांसद प्रतिनिधि ने बताया कि स्टेशन के नवनिर्माण का कार्य 12 से 18 महीनों में पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि लंभुआ रेलवे स्टेशन का कायाकल्प 11 करोड़ 89 लाख की लागत से द्वितीय चरण में पूरा किया जायेगा।
भाजपा के प्रदेश मंत्री एवं जिले के प्रभारी शंकर गिरि ने कहा कि देश में चल रहे निरंतर विकास का कारण केंद्र सरकार की स्वच्छ छवि एवं पारदर्शी शासन व्यवस्था है।उन्होंने विपक्षी दलों के द्वारा बनाए गए गठबंधन पर भी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की।शंकर गिरि ने कहा कि विपक्षी गठबंधन फिर से ढेर हो जाएगा। 2024 में तीसरी बार केंद्र में मोदी सरकार पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी।भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना में रेलवे स्टेशन के समग्र विकास का कार्य होगा।यात्रियों के आगमन एवं प्रस्थान के लिये चौड़ी सड़कें बनेंगी,सुनियोजित पार्किंग ,बेहतर प्रकाश व्यवस्था, स्थानीय शिल्पकला एवं संस्कृति के समावेशन से सौन्दर्यीकरण एवं हरित पट्टी विकसित होगा।वर्चुअल उद्घाटन समारोह में भाजपा जिलाध्यक्ष डा.आरए वर्मा,एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक सीताराम वर्मा, राजबाबू उपाध्याय, पूर्व विधायक देवमणि द्विवेदी,प्रवीन कुमार अग्रवाल, पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष डाॅ एमपी सिंह,गिरीश नारायण सिंह, ओम प्रकाश पाण्डे,डाॅ सीताशरण त्रिपाठी,जगजीत सिंह छंगू,सुशील त्रिपाठी, ज्ञान प्रकाश जायसवाल,विजय सिंह रघुवंशी, शशीकांत पाण्डे, कृपाशंकर मिश्रा, ब्लाक प्रमुख राजेंद्र वर्मा,पंकज दूबे,बाबी सिंह,अरूण द्विवेदी, सचिन चोपड़ा सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?