नगर में भगवान वाल्मीकि प्रकटोत्सव धूमधाम से मनाया, रत्नेश चटर्जी के नेतृत्व मे निकली ऐतिहासिक प्रभात फेरी

Oct 28, 2023 - 16:35
Oct 28, 2023 - 16:36
 0  513
नगर में भगवान वाल्मीकि प्रकटोत्सव धूमधाम से मनाया, रत्नेश चटर्जी के नेतृत्व मे निकली ऐतिहासिक प्रभात फेरी

हाथरस, (आरएनआई) नगर मे पहली बार भगवान वाल्मीकि प्रकटोत्सव के मौक़े पर धूमधाम से भाजपा नेता रत्नेश चटर्जी के नेतृत्व मे शहर मे ऐतिहासिक प्रभात फेरी निकाली गयी । प्रभात फैरी में बड़ी संख्या मे वाल्मीकि समाज के युवाओं के अलावा समाज के लोग मौजूद रहे । प्रभात फेरी का शुभारम्भ पूर्व सांसद राजेश दिवाकर व भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने झंडी दिखाकर किया । इस दौरान मेला कमेटी द्वारा पूर्व सांसद व भाजपा जिलाध्यक्ष का पगड़ी बांधकर व फूलमालाओं के साथ जोरदात स्वागत किया गया । इस मौक़े पर राजेश दिवाकर व शरद महेशवरी ने वाल्मीकि समाज के लोगों को वाल्मीकि जन्मोत्सव की बधाई व शुभकामनायें दीं तथा आभार प्रकट किया । प्रभात फेरी बस स्टैंड स्थित मोहल्ला माईयान से होते हुए सादाबाद गेट, चुनावाला डंडा, चावड गेट, किला गेट, ख़ातिखाना, सासनी गेट चौराहा, कमला बाजार बुर्ज वाला कुआ होते हुए मोहल्ला नाई का नगला स्थित बाबा बालक दास बगीची पर समाप्त हुई।

 पूरा नगर महर्षि वाल्मीकि के नारो से गुंजायमान मान रहा । नगर भ्रमण के दौरान प्रभात फेरी का चामड़ गेट पर युवा समाजसेवी श्याम सुंदर बंटी भईया के अलावा अध्यक्ष रत्नेश चटर्जी का नगर मे जगह-जगह जोरदात स्वागत किया गया। फेरी मे भगवान वाल्मीकी के जन्मोत्सव के गीतों ने युवाओं को खूब लुभाया। वहीं बाबा बालक दास बगीची पर समापन के दौरान विचार गोष्ठी एवं सभी का स्वागत सम्मान किया गया। रत्नेश चटर्जी द्वारा सर्वप्रथम भगवान वाल्मीकि जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित किया गया। इस दौरान उन्होने कहा कि वाल्मीकि समाज भगवान वाल्मीकि जी की कलम के महत्व को समझ कर ज्यादा से ज्यादा बच्चों को उच्च स्तर की शिक्षा ग्रहण कराएं। क्योंकि शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जिसके माध्यम से समाज शैक्षिक, सामाजिक, धार्मिक,आर्थिक, राजनीतिक क्षेत्र में अग्रसर होकर समाज का विकास कर सकता है। भगवान वाल्मीकि प्रकट उत्सव पर वाल्मीकि समाज को यह संकल्प लेना होगा कि समाज में व्याप्त आडंबर, अंधविश्ववास, नशाखोरी का त्याग कर ज्यादा से ज्यादा बच्चों को शिक्षा ग्रहण कराने का समाज को संकल्प लेना होगा । वहीं प्रभात फेरी का संचालन राजकुमार डब्बू व व्यवस्थापक के रूप मे मनोज मालिक व रिंकू राकेट का सराहनीय योगदान रहा। इस मौक़े पर प्रमुख रूप से चौधरी रणवीर सिंह, प्रेम बिहारी चटर्जी, राजू पाठरे, शुवम खरे, सुनील शास्त्री, बबलू हसमुख, प्रीतम कुमार, स्यामु बाल्मिकी, दिलीप बैनवाल जमादार, नरेश बैनवाल, राजू निर्भय, सभासद अभिषेक राज, प्रदीप चौहान, सैमसंग, विशाल, रिश्वव, संदीप बाबा, अमर दीप बाल्मिकी, लखन चटर्जी राजू खन्ना, विशाल पाथरे, ऋतिक खन्ना ,सुंदर बाल्मिकी, गोपाल कुमार आदि मौजूद रहे। वहीं अंत मे प्रेमबिहारी चटर्जी ने अपील करते हुए कहा कि शोभयात्रा 8 नवंबर को निकाली जाएगी, जिसमें सभी बढ़ चढ़कर अधिक से अधिक संख्या मे शामिल हो ।

Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow