नक्शा तरमीम एवं ई-केवाईसी कार्यों में लापरवाही बरतने के कारण पटवारी निलंबित

Aug 16, 2024 - 22:26
Aug 16, 2024 - 22:28
 0  540
नक्शा तरमीम एवं ई-केवाईसी कार्यों में लापरवाही बरतने के कारण पटवारी निलंबित

गुना (आरएनआई) अनुविभागीय अधिकारी आरोन विकास आनंद द्वारा तहसील आरोन में समीक्षा के दौरान पदस्थ पटवारी मुंशी आदिवासी की राजस्व महाअभियान 2.0 अन्तर्गत नक्शा तरमीम एवं ई-केवाईसी के कार्य प्रगति नहीं होने के कारण निलंबित करने के आदेश जारी किए गए हैं।

जारी आदेश अनुसार मुंशी आदिवासी पटवारी हल्का क्रमांक 16 ग्राम सावनभादों तहसील आरोन के द्वारा नक्शा तरमीम एवं ई-केवाईसी के कार्य में कोई रूचि नहीं ली जा रही थी। उनकी नक्शा तरमीम कार्य में प्रगति 0.0 प्रतिशत एवं ई केवायसी कार्य में प्रगति केवल 47 प्रतिशत है, जिससे तहसील की रैंकिंग पिछड़ रही है। बार बार निर्देशित करने पर भी श्री आदिवासी द्वारा अभियान अंतर्गत नक्शा तरमीम के प्रकरण प्रेषित नहीं किए गए। 

राजस्व महाअभियान 2.0 जैसे महत्वपूर्ण अभियान में नक्शा तरमीम एवं ई.के.वाय.सी. जैसे महत्वापूर्ण कार्य में स्वेच्छारिता एवं लापरवाही बरतने के कारण उन्हें म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंतरण तथा अपील) नियम 1966 का नियम 09 के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार निर्वाह भत्ता प्राप्त् करने की पात्रता रहेगी। एवं मुख्यालय तहसील कार्यालय आरोन रहेगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)