'नई दिल्ली रेलवे स्टेशन दुर्घटना के पीछे साजिश संभव, होनी चाहिए जांच', विहिप नेता ने की मांग
कपिल खन्ना ने कहा कि उनके सहयोगी संगठन बजरंग दल के अनेक कार्यकर्ता कल नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से लेकर विभिन्न अस्पतालों तक मौजूद हैं। वे पीड़ितों की हर संभव मदद के साथ-साथ रक्तदान के लिए भी तैयार हैं।

नई दिल्ली (आरएनआई) नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई दुर्घटना में 18 लोगों की जान जा चुकी है अभी भी दर्जनों घायलों का इलाज चल रहा है। घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए कमेटी गठित की जा चुकी है। लेकिन विश्व हिंदू परिषद के नेता कपिल खन्ना ने आशंका जाहिर की है कि इस दुर्घटना के पीछे कोई साजिश हो सकती है। इसकी जांच होनी चाहिए।
रेलवे स्टेशन पर हुई दुर्घटना के पीड़ितों का हालचाल जानने के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचे कपिल खन्ना ने कहा कि जिस तरह महाकुंभ 2025 सफल हुआ है, और इसमें अब तक रिकॉर्ड तोड़ 50 करोड़ लोग पहुंच चुके हैं, इससे कुछ लोगों को परेशानी हो रही है। उनकी यह परेशानी सामने भी आ रही है। उन्होंने आशंका जताई कि इस घटना के पीछे कुछ लोगों की बदनीयती हो सकती है। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच होनी चाहिए।
कपिल खन्ना ने कहा कि यह समय राजनीति और प्रशासन में कमी निकालने का नहीं है। इस समय सबको एकजुट होकर पीड़ितों की मदद करनी चाहिए। इस कार्य में प्रशासन का सहयोग करना चाहिए।
कपिल खन्ना ने कहा कि उनके सहयोगी संगठन बजरंग दल के अनेक कार्यकर्ता कल नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से लेकर विभिन्न अस्पतालों तक मौजूद हैं। वे पीड़ितों की हर संभव मदद के साथ-साथ रक्तदान के लिए भी तैयार हैं। किसी भी पीड़ित को आवश्यकता पड़ने पर तुरंत मदद उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी पीड़ित को किसी भी तरह की समस्या होने पर तुरंत बजरंग दल या विश्व हिंदू परिषद के लोगों से संपर्क करना चाहिए। उन्हें हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






