धोखाधड़ी के प्रकरण में फरार मुख्य आरोपी को ग्वालियर से किया गिरफ्तार, आरोपी से फ्रॉड के 1.20 लाख रूपये बरामद
गुना (आरएनआई) प्रेमांशु सिंह पुत्र सत्येन्द्र सिंह निवासी गुना के माबाईल पर 03 मई 2024 को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा एसबीआई कार्ड रिवार्ड पॉइन्ट रिडीम करने के लिये एक लिंक भेजी गई थी, इस लिंक को ओपन करने पर एसबीआई बैंक के पेज जैसा हुबहु एक पेज ओपन हुआ, जिससे लिंक पर विश्वास होने पर चाही गई जानकारी देने पर उनके बैंक अकाउन्ट से एक के बाद एक तीन बार में कुल 2,08,500/-रूपये काट लिये गये। फरियादी प्रेमांशु सिंह द्वारा इस आशय का एक शिकायती आवेदन पत्र गुना पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंहा को दिया गया था। जिस पर से अज्ञात आरोपी के विरूद्ध केंट थाने में अप.क्र. 574/24 धारा 420, 467, 468, 471 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया था।
कैंट थाना पुलिस द्वारा प्रकरण में सक्रियता से कार्यवाही करते हुए धोखाधडी एक आरोपी सूरजदेव पुत्र रामेश्वर वर्मा निवासी ग्राम बारोटला थाना बिरनी जिला गिरडी (झारखंड) को पूर्व में 21 जुलाई 2024 को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
कैंट थाना पुलिस द्वारा धोखाधडी के उपरोक्त प्रकरण के मुख्य आरोपी की सघनता से तलाश की गई एवं इस हेतु अपने मुखबिर तंत्र एवं तकनीकी संसाधनों की मदद से आरोपी की लगातार तलाश की गई । जिसके परिणाम स्वरूप धोखाधड़ी की उक्त घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी के ग्वालियर में होने की जानकारी पुलिस को मिलने पर कैंट थाना पुलिस द्वारा तत्परता पूर्वक कार्यवाही की गई और प्रकरण के मुख्य आरोपी नीरज कुमार पुत्र मनोज कुमार पाण्डे उम्र 21 साल निवासी ग्राम चितरना थाना बिरनी जिला गिरडीह (झारखंड) को ग्वालियर के जनकगंज थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया एवं जिसके कब्जे से फ्रॉड के 1.20 लाख रूपये भी बरामद कर लिये गये एवं जिसे अपनी अभिरक्षा में गुना लेकर आये । प्रकरण में गिरफ्तारशुदा आरोपी नीरज पाण्डे को पुलिस द्वारा आज 28 जुलाई को माननीय न्यायालय पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया है ।
पुलिस की इस उल्लेखनीय कार्यवाही में केंट थाना प्रभारी निरीक्षक दिलीप राजौरिया, उपनिरीक्षक जगदीश जाटव, आरक्षक माखन चौधरी, आरक्षक राजीव सेन, आरक्षक धर्मेन्द्र रघुवंशी, आरक्षक देवेन्द्र रघुवंशी, आरक्षक दिलीप रघुवंशी एवं सायबर सेल से सायबर सेल प्रभारी उपनिीक्षक अजयप्रताप सिंह, आरक्षक कुलदीप यादव व कुलदीप भदौरिया की विशेष भूमिका रही है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?