धार्मिक एवं सामाजिक गतिविधियों के साथ मनाया गया आचार्य श्री नानेश का स्मृति दिवस एवं आचार्य श्री रामेश का पदारोहण दिवस
खिरकिया, (आरएनआई) श्वेतांबर जैन समाज के समता महिला मंडल के आव्हान पर सामाजिक धार्मिक कई कार्यक्रम संपादित हुए। जिसमे समता विभूति,समीक्षण ध्यान योगी,स्मृति शेष आचार्य श्री नानालालजी म.सा. के 24 वे पुण्य स्मृति दिवस एवं युवाओं के प्रेरणापुंज, व्यसनमुक्ति के प्रबल प्रेरक आचार्य श्री रामलालजी म.सा.के 24 वे आचार्य पदारोहण दिवस के उपलक्ष में 31 अक्टूबर 2023 को आयंबिल दिवस के रूप में मनाया गया साथ ही प्रातः 7:00 बजे से 8:00 बजे तक सामायिक वृत की आराधना जिसमें नवकार महामंत्र जाप, नानेश चालीसा, आचार्य श्री रामेश चालीसा,आचार्य श्री नानेश की चिंतन मणिया के साथ गुणानूवाद सभा का आयोजन किया गया जिसमें कांता रांका ने गुरु नानेश, गुरु रामेेश के जीवन पर सुंदर भजन की प्रस्तुति दी।आशीष समदडिया ने बताया की नाना गुरु ने 350 से भी अधिक मुमुक्षुओं आत्माओं को दीक्षा प्रदान कर उनके जीवन को सवार दिया। दुर्व्यसनो में लिप्त हिंसाकारी समाज जनों के समूह को अहिंसामय धर्म की मुख्य धारा से जोड़कर उन्हें धर्मपाल की उपमा से उपमित के कर समता समाज में स्थान दिया। समीक्षण ध्यान की विधा को जन जन को देकर आरुग्यता का आधार बनाया। आपने अपनी निर्मल बुद्धि व तीक्ष्णता से साधुमार्गी संघ को कोहिनूर हीरे से भी उजव्वल आगमज्ञाता, भाग्यविधाता, व्यसनमुक्ती प्रणेता आचार्य श्री रामलालजी म सा का 24 वा आचार्य पदारोहण दिवस मना रहे है आचार्य श्री रामेश ने 375 दीक्षाये प्रदान कर नूतन इतिहास बनाया है और सैकड़ों मुमुक्षु आत्माए दीक्षा हेतु लालायित है। आप 50 साधु साध्वियों के साथ शिष्य मंडली के साथ 2006 में खिरकिया पधारे थे 3 दिक्षाओ का प्रसंग उपस्थित हुआ था। प्रति बर्ष संघ को कई आयाम प्रदान कर रहे ताकि श्रावक श्राविका गुरुभक्त ज्ञानवान क्रियावान बने। इसी तारतम्यता ने अन्नपूर्णा भोजन केंद्र पर निराश्रितो को भोजन करवाया गया जिसमें सेवा भाव से कुसुमलता भंडारी, सुषमा समदडिया,कंचन भंडारी,आशा भंडारी,उज्ज्वला बाफना, स्मिता रांका,मौसमी मुनोत,प्रियंका भंडारी, ज्योति सांड,ममता रांका,ऋषिका समदडिया ,चंपालाल भंडारी,निर्मल विनायक,सुरेश बाफना,प्रमोद भंडारी,अशोक भंडारी,सुगन भंडारी,अनिल शर्मा ,दिनेश कनोजिया,मोहन सोनी,आनंद श्री श्री माल,आशीष समदडिया, पंकज भंडारी ,मयूर विनायक आदि उपस्थित रहे।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?