धान खरीद में किसी बिचौलिये की दखल अन्दाजी नही होनी चाहिए:- एम0पी0 सिंह
हरदोई (आरएनआई)जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने आज स्थानीय गल्ला मण्डी में संचालित राजकीय धान क्रय केन्दों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मण्डी में चारों तरफ जल भराव एवं गन्दगी एवं चबूतरों की टूटी फर्श को देखकर जिलाधिकारी ने सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए मण्डी सचिव को निर्देश दिये कि दो दिन में मण्डी की जल भराव समस्या का समाधान करायें और मण्डी की व्यापक स्तर पर सफाई कराने के चबूतरों के फर्श की मरम्मत कराये ताकि केन्द्रों पर धान लेकर आने वाले किसानों को कोई समस्या न हो।
धान क्रय केन्द्रों में जिलाधिकारी ने तौल कांटा, नमी मापक यन्त्र, बोरो की उपलब्धता आदि की जानकारी ली तथा डिप्टी आरएमओ को निर्देश दिये कि सरकारी केन्द्रों पर धान लाने वाले किसानों को गेट पर ही नम्बर एवं तिथिवार टोकन जारी कराये और किसानों को सभी सुविधायें उपलब्ध करायें। उन्होने केन्द्र प्रभारियों को निर्देश दिये कि किसानों के धान खरीद में किसी बिचौलिये की दखल अन्दाजी नही होनी चाहिए और ऐसा पाये जाने पर केन्द्र प्रभारी के विरूद्व कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार, व्यापारी आदि उपस्थित रहें।
What's Your Reaction?