'दो मिनट की सस्ती तालियों के लिए..', कुमार विश्वास की टिप्पणी पर भड़कीं कांग्रेस नेता
कांग्रेस नेता ने लिखा कि 'आपके सर्टिफिकेट की न तो शत्रुघ्न सिन्हा को जरूरत है न ही उनकी कामयाब बेटी सोनाक्षी को, लेकिन अपने से 17 साल छोटी लड़की पर आपकी टिप्पणी आपकी छोट सोच को बेनकाब जरूर कर देती है।'
नई दिल्ली (आरएनआई) कवि कुमार विश्वास ने हाल ही में उत्तर प्रदेश में एक कार्यक्रम के दौरान कुछ ऐसा कह दिया, जिस पर विवाद हो गया है। अब इस विवाद ने राजनीतिक रंग ले लिया है और कांग्रेस ने कुमार विश्वास की टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जताते हुए इसे भद्दा करार दिया है। कुमार विश्वास ने अंतर-धार्मिक शादी को लेकर परोक्ष रूप से टिप्पणी की थी, जिसे लोगों द्वारा सोनाक्षी सिन्हा से जोड़ दिया गया। अब कुमार विश्वास अपने बयान को लेकर निशाने पर आ गए हैं।
उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक कवि सम्मेलन के दौरान कुमार विश्वास ने कहा कि 'अपने बच्चों को रामायण, गीता पढ़वाइए। वरना ऐसा न हो कि आपके घर का नाम तो रामायण है और आपके घर की श्रीलक्ष्मी को कोई और उठाकर ले जाए।' अपने इस बयान में कुमार विश्वास ने किसी का नाम तो नहीं लिया, लेकिन विश्वास की इस टिप्पणी को शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा की अंतर-धार्मिक शादी से जोड़कर देखा जा रहा है। सोनाक्षी सिन्हा ने बीते दिनों अभिनेता जहीर इकबाल से शादी की थी और शत्रुघ्न सिन्हा के मुंबई स्थित बंगले का नाम रामायण है। यही वजह है कि कुमार विश्वास की टिप्पणी पर विवाद हो गया।
कुमार विश्वास की टिप्पणी पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कड़ी आपत्ति जताई है। सुप्रिया श्रीनेत ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि 'कुमार विश्वास ने सोनाक्षी सिन्हा की अंतरधार्मिक शादी पर तो घटिया तंज किया ही है, लेकिन महिलाओं के लिए उनकी सोच को भी उजागर कर दिया है।' सुप्रिया श्रीनेत ने कुमार विश्वास की टिप्पणी पर कहा कि 'क्या लड़की कोई सामान है जिसे कोई उठाकर ले जाएगा? कब तक आप जैसे लोग एक औरत को पहले पिता और फिर पति की संपत्ति समझते रहेंगे?
कांग्रेस नेता ने लिखा कि 'आपके सर्टिफिकेट की न तो शत्रुघ्न सिन्हा को जरूरत है न ही उनकी कामयाब बेटी सोनाक्षी को, लेकिन अपने से 17 साल छोटी लड़की पर आपकी टिप्पणी आपकी छोट सोच को बेनकाब जरूर कर देती है। दो मिनट की सस्ती तालियां तो आपको ज़रूर मिलीं लेकिन आपका कद जमीन में और धंस गया। आपको गलती का एहसास करके एक पिता और उनकी बेटी दोनों से माफ़ी मांगनी चाहिए।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?