दो पूर्व कर्मचारियों ने ही किया था एलन मस्क की कंपनी टेस्ला का डाटा लीक
जांच में पता चला है कि कंपनी के दो पूर्व कर्मचारियों ने ही टेस्ला की आईटी सिक्योरिटी और डाटा प्रोटेक्शन का उल्लंघन कर डाटा को लीक किया और इसे मीडिया के साथ साझा किया।
एलन मस्क के स्वामित्व वाली कंपनी टेस्ला इंक के मई में हुए डाटा लीक से 75 हजार लोग प्रभावित हुए थे। इनमें कंपनी के कई वर्तमान और पूर्व कर्मचारी शामिल हैं। अब पता चला है कि कंपनी के कर्मचारियों ने ही यह डाटा लीक किया था। मेन अटॉर्नी जनरल के ऑफिस ने नोटिस जारी कर यह जानकारी दी है।
बता दें कि बीती 10 मई 2023 को एक विदेशी मीडिया ने टेस्ला को बताया था कि उसके पास टेस्ला की गोपनीय सूचनाएं हैं। इसके बाद जांच की गई तो पता चला कि इस डाटा लीक से 75,735 लोग प्रभावित हुए हैं, जिनमें कंपनी के कई वर्तमान और पूर्व कर्मचारी भी शामिल हैं। जांच में पता चला है कि कंपनी के दो पूर्व कर्मचारियों ने ही टेस्ला की आईटी सिक्योरिटी और डाटा प्रोटेक्शन का उल्लंघन कर डाटा को लीक किया और इसे मीडिया के साथ साझा किया।
टेस्ला ने इस मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दायर किया है। हालांकि इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है। पुलिस ने आरोपियों के इलेक्ट्रोनिक डिवाइस को जब्त कर लिया है। टेस्ला ने अदालत से आदेश जारी कराया है कि अब कंपनी के पूर्व कर्मचारी के डाटा में सेंध नहीं लगा सकेंगे। इसका उल्लंघन करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। टेस्ला के डाटा प्राइवेसी अधिकारी ने घटना पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
What's Your Reaction?