दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
हरदोई (आरएनआई)नेहरू युवा केन्द्र हरदोई के तत्वावधान में ब्लाक बेहंदर में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन श्री तुलसी राम कनौजिया (राष्ट्रपति शिक्षक पुरस्कार सम्मानित) द्वारा रिबन काट किया गया। ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में 06 खेलों का आयोजन किया गया । पुरुष वर्ग में वॉलीबाल में पाल्हाराई की टीम विजेता और श्री देवी दयाल इंटर कालेज सुभान खेड़ा टीम उपविजेता रही । पुरुष वर्ग 400मीटर दौड़ में विकास कुमार प्रथम ,अंकित कुमार द्वितीय, गोविंद कुमार तृतीय स्थान पर रहे। पुरुष वर्ग में कुश्ती में नीरज प्रथम ,धर्मवीर द्वितीय ,मोहम्मद शाद तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
वहीं महिलाओं की कबड्डी में बालाजी कल्ब ,बेहंदर विजेता और संतोष कुमार इंटर कालेज, उप विजेता रही । बैडमिंटन में अरबिया परवीन प्रथम, हिबा द्वितीय रहीं। महिलाओं के लिए साइकिलिंग में आयुषी प्रथम , बंदनी द्वितीय, कशिश तृतीय रही। मुख्य अतिथि के साथ साथ श्री उदय प्रकाश कनौजिया प्रधानाचार्य श्री देवी दयाल इंटर कालेज सुभान खेड़ा, रफीक लम्बू ,भारतीय किसान यूनियन जिला अध्यक्ष, सतेंद्र सिंह भारतीय किसान यूनियन जिला प्रभारी ,आजम अली भारतीय किसान यूनियन प्रदेश संगठन मंत्री द्वारा सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र,शील्ड और मेडल से पुरस्कृत किया गया। आयोजनकर्ता पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक शाहीन फातिमा एवं युवा मंडल अध्यक्ष आसिम अली द्वारा अतिथियों को अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक मर्दुल अवस्थी ने संचालक की भूमिका निभाई । रेफ्री धर्मेन्द्र सिंह व हर्षित द्वारा सभी खेल कराए गए।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?