दोषियों पर कड़ी कार्यवाही होगी, कोई निर्दोष नहीं फँसेगा-सिसोदिया, विष्णुपुरा घटना के पीड़ितों से मिलने पहुँचे पूर्व मंत्री

Jul 26, 2024 - 23:46
Jul 26, 2024 - 23:47
 0  2k

गुना (आरएनआई) बमौरी हमेशा शांति का टापू रहा है,यहाँ यदा कदा ही किसी घटना की सूचना मिलती थी।बड़े से बड़े झगड़े भी आपसी सामंजस्य और बातचीत से सुलझा लिये जाते थे।परंतु कुछ दिनों से लगातार इस क्षेत्र में कई घटनाएँ घटित हो रहीं है जो चिंता का विषय है।पिछले दिनों विष्णुपुरा में जो लोधी परिवार के साथ अमानवीय घटना को अपराधी प्रवृति के लोगों ने की है उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी साथ ही पीड़ित परिवार को पूर्ण न्याय मिलेगा इसका आश्वासन मैं देता हूँ ।साथ ही इस पूरे घटनाक्रम में जो निर्दोष लोगों को फँसाया जा रहा है उसपर प्रशासन की मंशा एवं कार्यवाही पर प्रश्न चिन्ह लगता प्रतीत होता है,मैं विश्वास दिलाना चाहता हूँ किसी निर्दोष व्यक्ति पर कोई कार्यवाही नहीं होने दीजाएगी।मुझे कुछ स्रोतों से जानकारी प्राप्त हुई है की पूरी घटना में कांग्रेस के नेताओं की संलिप्तता है जिनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है जिसका शीघ पर्दाफ़ाश किया जाएगा”।ये बात बमौरी विधानसभा के ग्राम विष्णुपुरा में लोधी समाज की महिला और परिजनों के साथ घटित बर्बर घटना और उसके बाद तोड़फोड़ की घटना के बाद पीड़ितों से मिलने पहुँचे पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने मीडिया से बात करते हुए कही।उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली और न्याय दिलाने की बात कही।उनके साथ जनपद पंचायत अध्यक्ष गायत्री भील,उपाध्यक्ष बिहारी लोधा,भाजपा फ़तहगढ़ मण्डल अध्यक्ष रिंकु धाकड़,मुरारी धाकड़,डॉ कैलाश लोधा आदि उपस्थित थे।घटना के बाद नवान्तुक थाना प्रभारी शर्मा से बातचीत कर निष्पक्ष कार्यवाही करने और प्रकरण में निर्दोष लोगों के नाम हटाने को कहा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow