दोपहर 12 बजे दिल्ली की तरफ कूच करेंगे 101 किसान
पंजाब के किसान फरवरी से अपनी मांगों को लेकर शंभू बाॅर्डर पर बैठे हैं। किसान दो बार दिल्ली कूच का प्रयास कर चुके हैं, लेकिन दोनों बार हरियाणा पुलिस ने उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया था। आज फिर किसान दिल्ली की तरफ कूच करेंगे।
चंडीगढ़ (आरएनआई) किसान विरोध-प्रदर्शन पर हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट मामले की सुनवाई कर रहा है और कुछ समय मांगा है। सुप्रीम कोर्ट ने सुझाव दिया है कि किसानों को अपना विरोध प्रदर्शन कुछ समय के लिए टाल देना चाहिए। मेरी राय है कि किसानों को कोर्ट की बात सुननी चाहिए।"
खन्नौरी बॉर्डर पर शुक्रवार को जगजीत सिंह डल्लेवाल की लगातार मानीटरिंग कर रही डॉक्टरों की टीम ने बताया कि डल्लेवाल के शरीर में मैगनिशियम, पोटाशियम व कैल्शियम की कमी हो गई है। इसके चलते अब उन्हें कभी भी साइलेंट कार्डिएक अरेस्ट हो सकता है। खड़े होने पर उन्हें चक्कर आते हैं। उल्टियां हो रही हैं और यहां तक कि पानी भी अंदर नहीं जा रहा है। डल्लेवाल को संक्रमण होने का भी खतरा बढ़ गया है। डाॅक्टरों ने बताया कि डल्लेवाल को जल्द इलाज की जरूरत है।
शंभू बॉर्डर पर सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि संसद में संविधान, अडानी, बेरोजगारी हर तरह से मुद्दे पर बात हो रही हैं, लेकिन किसानों के मसलों पर बात नहीं हो रही है। हरियाणा में भाजपा सांसद रामचंद्र जांगड़ा की ओर से दिए विवादित बयान को लेकर केंद्र पर हमला बोलते कहा कि आपके पास ईडी, सीबीआई है और किसानी आंदोलन-01 के वक्त हरियाणा व केंद्र दोनों जगह भाजपा की सरकारें थी, तो फिर इस मसले पर जांच क्यों नहीं कराई गई।
एमएसपी की कानून गारंटी समेत कई मांगों को लेकर 10 महीने से धरने पर बैठे किसानों को सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वो गांधीवादी तरीके से विरोध करें। साथ ही कोर्ट ने केंद्र और पंजाब सरकार से कहा कि वे धरना दे रहे किसानों को मनाकर शंभू बॉर्ड खाली कराएं। 17 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की खराब होती सेहत पर चिंता जताते हुए कोर्ट ने केंद्र और पंजाब सरकार को उन्हें तत्काल चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने का निर्देश दिया।
किसानों के दिल्ली मार्च के मद्देनजर हरियाणा में 14 दिसंबर सुबह छह बजे से 17 दिसंबर रात 11:59 बजे तक अंबाला के कुछ हिस्सों में इंटरनेट सेवाएं तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दी गई हैं।
मांगों को लेकर बीते 10 महीनों से डटे किसान शनिवार को शंभू बॉर्डर से दोपहर 12 बजे दिल्ली के लिए कूच करेंगे। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने बताया कि इस 101 मरजीवड़े जत्थे की अगुवाई किसान नेता जसविंदर सिंह लौंगोवाल और मलकीत सिंह व अन्य करेंगे। जत्थे में जाने वाले सभी किसान निहत्थे होंगे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?