देश के तमाम एयरपोर्ट लगातार अरबों रुपए के घाटे में
युवा कांग्रेस युवा आरटीआई रिपोर्ट से हुआ खुलासा
नई दिल्ली। भारतीय युवा कांग्रेस के डिपार्टमेंट के वाइस चेयरमैन एडवोकेट आनंद मिश्रा एक आरटीआई के द्वारा यह जानकारी दी है कि देश में संचालित 124 एयरपोर्ट में से 123 एयरपोर्ट लगातार घाटे में चल रहे हैं | जिसमें प्रमुख रुप से बात की जाए चेन्नई एयरपोर्ट 190 करोड रुपए के घाटे में, अगरतला एयरपोर्ट 80 करोड़, देहरादून एयरपोर्ट 98 करोड, दिल्ली का सफदरजंग एयरपोर्ट 68 करोड़, हैदराबाद एयरपोर्ट 41 करोड़, इंदौर एयरपोर्ट 40 करोड़ एवं विजयवाड़ा एयरपोर्ट 65 करोड लगातार घाटे में चल रहे हैं | बात की जाए तो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र को घाटे से नहीं बचा पाए | नरेंद्र मोदी के वाराणसी एयरपोर्ट भी ₹56 करोड़ के घाटे में चल रहा है | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दूसरा संसदीय क्षेत्र बड़ोदरा भी एयरपोर्ट भी ₹51 करोड़ के घाटे में चल रहा है| इस पर भारतीय युवा कांग्रेस आरटीआई डिपार्टमेंट के राष्ट्रीय चेयरमैन डॉ अनिल मीणा ने कहा कि केंद्र सरकार की एयरपोर्ट के निजीकरण की नीति भी देश के तमाम एयरपोर्ट को घाटे से उभार पाने में असफल रही है| केंद्र सरकार को अपना तानाशाही रवैया छोड़कर देश हित के लिए अपनी नीतियों पर पुनर्विचार करना चाहिए ताकि लगातार घाटे में चल रहे देश के एयरपोर्ट की दुर्दशा के सुधारा जा सके|
What's Your Reaction?