देश के कुछ हिस्सों में लू रहेगी बरकरार, कहीं बरसेंगे बादल तो कहीं छूटेंगे पसीने
भीषण गर्मी से आमजन बेहाल है। बेजुबान भी इधर-उधर भटक रहे हैं। राहत पाने के लिए पानी वाले गड्ढों में बैठ रहे हैं।
नई दिल्ली (आरएनआई) देश में कहीं-कहीं सूरज की तल्खी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। दिन में गर्म हवाएं चल रही हैं तो धूप इतनी तीखी हो रही है कि बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। पारा 43 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अब मौसम को लेकर नई जानकारी दी है। आईएमडी के अनुसार कहीं-कहीं कुछ दिनों तक लू की स्थिति ऐसी ही रहेगी, जबकि कुछ जगहों पर बारिश होने की संभावना भी है।
आईएमडी का कहना है, अगले पांच दिनों के दौरान पूर्वी भारत और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में लू चलती रहेगी। यहां फिलहाल राहत मिलने का कोई आसार नहीं है।
मौसम विभाग की माने तो नौ और 10 जून को दक्षिण कोंकण और गोवा, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र और तटीय और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में अधिक से बहुत अधिक बारिश होने की संभावना है। नौ जून से उत्तर-पश्चिम भारत में लू की स्थिति का एक नया दौर शुरू होने की संभावना है।
सूरज निकलते ही शहरों में सन्नाटा छा जा रहा है। तीखी धूप सीधे पड़ने से लोग घरों में छिप जा रहे हैं। घाट पर पेड़ों के नीचे बैठ जा रहे हैं। तापमान बढ़ने के कारण आमजन के साथ जानवर भी बेहाल हैं।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?