देर रात कार में लगी आग, उतरकर भागे लोग और भीड़ में हुए गायब, गाड़ी जलकर हुई राख
एक कार कोल तहसील तिराहे की ओर आ रही थी, तभी अचानक कार में आग लग गई। कार में एक परिवार के सदस्य सवार थे। उन्होंने आग लगने पर जैसे-तैसे खिड़की खोली और उतरकर अपनी जान बचाई, फिर भीड़ में कहीं गायब हो गए।

अलीगढ़ (आरएनआई) अलीगढ़ के थाना बन्ना देवी क्षेत्र में नुमाइश मैदान के पास 4 अप्रैल देर रात एक कार में अचानक आग लग गई। आग लगते ही कार सवार लोग उतरकर भाग गए। पुलिस व दमकल ने आग को जब तक बुझाया, तब तक कार जलकर राख हो चुकी थी। कार में आग कैसे लगी ? पुलिस इसकी जांच में जुट गई है।
रात करीब सवा दस बजे तस्वीर महल से जेल पुल होते हुए एक कार कोल तहसील तिराहे की ओर आ रही थी, तभी अचानक कार में आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार में एक परिवार के सदस्य सवार थे। उन्होंने आग लगने पर जैसे-तैसे खिड़की खोली और उतरकर अपनी जान बचाई, फिर भीड़ में कहीं गायब हो गए।
राहगीरों व वाहन चालकों ने कार में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग विकराल थी। इलाका पुलिस व दमकल पहुंच गई। कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई जा सकी। सीओ बन्ना देवी राजीव द्विवेदी ने बताया कि कार में कैसे आग लगी ? कार में सवार परिवार कहां का रहने वाला था, इसका मालिक काैन है ? इसकी जानकारी की जा रही है। संभावना है कि कार के हीट होने के फलस्वरूप आग लगी है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






