देरी के बीच HAL ने भारतीय वायुसेना को 'तेजस' की आपूर्ति का आश्वासन दिया; कहा- तकनीकी मुद्दे हल हुए
एयरो इंडिया 2025 कार्यक्रम में उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि कुछ तकनीकी मुद्दे थे, जिन्हें सुलझा लिया गया है। वायुसेना प्रमुख की चिंता समझ में आती है। विभिन्न स्तरों पर बैठकें हुई हैं और केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रम एचएएल जल्द ही विमान की आपूर्ति करेगा। बयान ऐसे वक्त आया है, जब मामले में वायुसेना प्रमुख एपी सिंह की चिंता और नाराजगी की खबरें मीडिया में आ रही हैं।
![देरी के बीच HAL ने भारतीय वायुसेना को 'तेजस' की आपूर्ति का आश्वासन दिया; कहा- तकनीकी मुद्दे हल हुए](https://www.rni.news/uploads/images/202502/image_870x_67ac54925bff8.jpg)
बेंगलुरु (आरएनआई) हल्के लड़ाकू विमान 'तेजस' बना रही हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने मंगलवार को आश्वासन दिया कि वह जल्द ही भारतीय वायुसेना को विमान की आपूर्ति शुरू कर देगा। कंपनी की ओर से कहा गया कि सभी तकनीकी दिक्कतें अब दूर हो गई हैं। बयान ऐसे वक्त आया है, जब मामले में वायुसेना प्रमुख एपी सिंह की चिंता और नाराजगी की खबरें मीडिया में आ रही हैं।
एचएएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक डीके सुनील ने कहा, 'यह देरी केवल उद्योग की सुस्ती के कारण नहीं है।' एयरो इंडिया 2025 कार्यक्रम में उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि कुछ तकनीकी मुद्दे थे, जिन्हें सुलझा लिया गया है। वायुसेना प्रमुख की चिंता समझ में आती है। विभिन्न स्तरों पर बैठकें हुई हैं और केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रम एचएएल जल्द ही विमान की आपूर्ति करेगा।
उन्होंने कहा, 'हमने अब वादा किया है कि हमारे पास सभी ढांचे तैयार होंगे। हमने यह बता दिया है। हमने विभिन्न स्तरों पर कई बैठकें की हैं। हम इसे बना रहे हैं। एक बार इंजन उपलब्ध हो जाने के बाद इसकी डिलिवरी को शुरू कर दिया जाएगा। मुझे लगता है कि चिंता को अच्छी तरह से समझा गया है। इस पर कोई संदेह नहीं है और एक टीम के रूप में हम सभी इस पर केंद्रित हैं। हम विमान की डिलीवरी शुरू कर देंगे।'
सुनील की प्रतिक्रिया वायुसेना प्रमुख एयर मार्शल एपी सिंह की ओर से भारतीय वायुसेना को तेजस की डिलीवरी में कथित देरी पर कुछ चिंता व्यक्त करने की खबरों के बीच आई है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)