दिव्यांग कल्याण संस्थान द्वारा आयोजित नवें वर्ष आयोजित शिव महापुराण कथा एवं रुद्राभिषेक

Aug 26, 2023 - 20:29
Aug 26, 2023 - 20:29
 0  486
दिव्यांग कल्याण संस्थान द्वारा आयोजित नवें वर्ष आयोजित शिव महापुराण कथा एवं रुद्राभिषेक

शाहजहांपुर। (आरएनआई) आदर्श दिव्यांग कल्याण संस्थान द्वारा आयोजित नवें वर्ष आयोजित शिव महापुराण कथा एवं रुद्राभिषेक मैं आज बनारस से पधारे आचार्य विवेकानंद शास्त्री ने उत्तर प्रदेश सरकार मैं कैबिनेट मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना जी एवं pcs अधिकारी वरुण राठोर एवं उनकी धर्मपत्नी अपर जिला जज नंदिता सिंह जेल अधीक्षक मिजाजी लाल जी के हाथों से पूजन कर कथा का शुभारंभ कराया इस अवसर पर स्वामी जी ने सभी अतिथियों को पटका पहनाकर एवं शिव परिवार भेंटकर अपना आशीर्वाद दिया  कथा प्रांगण में व्यास पीठ पर उपस्थित संत शिरोमणि श्री गौर दास जी महाराज अपने श्री मुख से शिव भक्त जनों को शिव महापुराण कथा के अंतर्गत भिक्षु अवतार की कथा का श्रवण कराते हुए कहा की राजा सत्य रथ के द्वारा किए गए धर्म और अधर्म करण के कारण सूत्रीय क्षत्रीय के द्वारा राजा सत्य रथ का वध कर दिया गया जिसमें उनकी पत्नी अपने पेट में पल रहे गर्व को जन्म देने की इच्छा लेकर जंगल की ओर प्रस्थान कर गई वहीं पर जंगल में उन्होंने एक सुंदर अलौकिक बालक को जन्म दिया परंतु पूर्व में ही अपने सौत को विश देने के कारण कालचक्र के प्रभाव से उन्हें इस जंगल में बाघ ने खा लिया जिस कारण से भगवान शिव ने उनके पुत्र की रक्षा का बिणा उठाया और सुति नाम की एक ब्राह्मणी को इस बालक को पालने की आज्ञा भगवान शिव ने प्रदान की।  महाराज जी ने बताया भक्तों को भगवान शिव ने उसे बालक का विवाह गंधरवराज की कन्या से कराकर पुनः विदर्भ देश का राजा बना दिया क्योंकि राजा सत्यरथ शिव प्रदोष व्रत रखने में निपुण थे इस कारण से भगवान शिव ने उसके संतान की रक्षा की जो भक्त शिव प्रदोष व्रत रखते हैं भगवान शिव उनकी ही नहीं उनकी संतान की भी रक्षा करते हैं इसलिए विश्व में प्रत्येक पिता को चाहिए कि वह अपने संतान की रक्षार्थ शिव प्रदोष व्रत अवश्य ही करें। आज की कथा में महाराज जी ने भक्तजनों से कहा यदि व्यक्ति भगवान शिव को अपना आदर्श ही मान ले और यह निश्चय कर ले कि मैं शिव समान ही अपने जीवन को रस युक्त रखूंगा और जीवन यात्रा में चाहे कितने भी दुख रूपी कष्टआए उन दुखों को धारण करते हुए भी आनंद के साथ जीवन यात्रा करूंगा मनुष्य का जीवन शांत और सर्व सुखों से युक्त महान बन जाता है फिर उसे छोटी-मोटी पीड़ा व्याधि नहीं सताती है समस्त समस्याओं का एक ही समाधान है वह है शिव आराधना शिव आराधना करके व्यक्ति अपने जीवन को संवार सकता है भगवान शिव आप सभी की रक्षा करें आज की आयोजन में मुख्य रुप से हरि शरण बाजपेई एवं उनकी धर्मपत्नी सीमा बाजपेई समिति के प्रदेश सचिव नीरज बाजपेईआयोजन के अध्यक्ष दीपक शर्मा ब्लॉक प्रमुख कॉट शुक्ला विश्व मोहन बाजपेई एवं उनकी धर्मपत्नी सीमा बाजपेई रिचा बाजपेई अभिषेक बाजपेई सिधौली ब्लॉक प्रमुख मुनेश्वर सिंह हे रोम उनकी धर्मपत्नी मछला सिंह सतीश वर्मा रेनू मिश्रा आदि ने आती पूजन किया

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0