दिल्ली में ठंड की सुगबुगाहट शुरू, सुबह-शाम लग रही सर्दी
मौसम विभाग की मानक वेधशाला सफदरजंग में 2009 के बाद से पहली बार सितंबर माह में न्यूनतम तापमान में इतनी गिरावट दर्ज की गई है।
नई दिल्ली (आरएनआई) राजधानी में बारिश से सुबह व शाम ठंड का अहसास होने लगा है। रात के साथ दिन के तापमान में भी कमी दर्ज की जा रही है। मानसून की विदाई भी करीब है। ऐसे में ठंड की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। गुरुवार को अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 32 और न्यूनतम तापमान सामान्य से चार कम 21.1 डिग्री दर्ज किया गया।
मौसम विभाग की मानक वेधशाला सफदरजंग में 2009 के बाद से पहली बार सितंबर माह में न्यूनतम तापमान में इतनी गिरावट दर्ज की गई है। उस साल सितंबर माह में न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री दर्ज किया गया था। मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे। इस दौरान अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है।
गुरुवार को कुछ इलाकों में बारिश हुई। सुबह से ही आसमान में सूरज और बादलों की लुका-छिपी का खेल चला। अलग-अलग समय पर बूंदाबांदी दर्ज की गई। इससे हवा में हल्की ठंड रही। ऐसे में तापमान में कमी दर्ज की गई। दिल्ली में रिज इलाके का सबसे ठंडा रहा। यहां न्यूनतम तापमान 17.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जोकि सामान्य से छह डिग्री कम है। हवा में नमी का स्तर 75 से 100 फीसदी रहा। इसके अलावा एक जून से अब तक 1029.9 मिमी बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी है।
सितंबर माह में किस वर्ष रहा न्यूनतम तापमान
2024--------21.1 डिग्री सेल्सियस
2023--------21.4 डिग्री सेल्सियस
2022--------22.3 डिग्री सेल्सियस
2021--------23.4 डिग्री सेल्सियस
2020--------21.8 डिग्री सेल्सियस
2019--------23.7 डिग्री सेल्सियस
2018--------22 डिग्री सेल्सियस
2017--------23 डिग्री सेल्सियस
2016--------25 डिग्री सेल्सियस
2015--------22.5 डिग्री सेल्सियस
2014--------22.5 डिग्री सेल्सियस
2013--------22.7 डिग्री सेल्सियस
2012--------22.4 डिग्री सेल्सियस
2011---------22.7 डिग्री सेल्सियस
2010--------21.6 डिग्री सेल्सियस
2009--------22.5 डिग्री सेल्सियस
राजधानी में आबोहवा संतोषजनक श्रेणी में पहुंच गई है। दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 56 दर्ज किया गया। यह संतोषजनक श्रेणी में है। ऐसे में हवा उत्तर-पूर्व से दक्षिण-पूर्व की दिशा से चली। इससे अधिकतर इलाकों में एक्यूआई 100 के पार रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार शुक्रवार को हवा संतोषजनक श्रेणी में बनी रहेगी। इस दौरान हवा दक्षिण-पूर्व दिशा से चलेगी। वहीं, सीपीसीबी के मुताबिक सबसे साफ हवा गाजियाबाद में रही। यहां एक्यूआई 45 दर्ज किया गया, यह अच्छी श्रेणी में है। साथ ही, फरीदाबाद में एक्यूआई 52, नोएडा में 54, ग्रेटर नोएडा 50 व गुरुग्राम में 74 एक्यूआई रहा।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?