दिल्ली में जल संकट के बीच मंत्री आतिशी अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठीं
दिल्ली को पानी दिए जाने की मांग के साथ जल मंत्री आतिशी अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ गईं हैं। अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल का आतिशी के साथ करीब 11 बजे राजघाट जाने का कार्यक्रम था। लेकिन रास्ता ब्लॉक होने की वजह से ये लोग नहीं टाइम से नहीं पहुंच सके। बाद में, सुनीता केजरीवाल और आतिशी राजघाट पहुंचीं।
नई दिल्ली (आरएनआई) राजधानी दिल्ली में भीषण जल संकट के बीच जल मंत्री आतिशी ने शुक्रवार को दिल्ली के जंगपुरा भोगल इलाके में अनिश्चितकालीन सत्याग्रह शुरू किया है। अपना सत्याग्रह शुरू करने से पहले आतिशी राजघाट पहुंचीं और महात्मा गांधी को श्रद्धाजलि अर्पित की। उसके बाद वो दिल्ली के जंगपुरा स्थित सत्याग्रह स्थल पर पहुंची हैं। आतिशी के सत्याग्रह में सुनीता केजरीवाल, संजय सिंह सहित आम आदमी पार्टी के कई विधायक और नेता मौजूद हैं।
दिल्ली की जल मंत्री आतिशी का कहना है कि उन्होंने हर संभव प्रयास कर लिया है लेकिन बीजेपी शासित हरियाणा सरकार की ओर से दिल्ली के हिस्से का पानी नहीं मुहैया कराया जा रहा। जिससे दिल्ली में जल संकट उत्पन्न हो रहा है इसीलिए हम सत्याग्रह करने के लिए मजबूर हुए है। राजधानी दिल्ली के जंगपुरा इलाके के भोगल शिव मंदिर के पास आतिशी का सत्याग्रह स्थल बनाया गया है और यहीं पर उनका सत्याग्रह शुरू हुआ है। यहां पर तमाम व्यवस्थाएं की गई हैं।
बता दे राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी के बीच जल संकट उत्पन्न हो गया है। जिससे दिल्ली वासियों को जूझना पड़ रहा है। बीते कई दिनों से लगातार दिल्लीवासी पानी की समस्याओं से जूझ रहे हैं। लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है।
भाजपा के द्वारा आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाया जा रहा है तो आम आदमी पार्टी का कहना है कि हरियाणा दिल्ली के हिस्से के पानी को रोक कर बैठा है। पानी की मांग को लेकर आतिशी के द्वारा सत्याग्रह किया जा रहा है उनका कहना है कि प्रधानमंत्री इस मामले में दखल दें और हरियाणा से दिल्ली के हिस्से का पानी दिलवाएं।
दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली को हरियाणा से 613 मिलियन गैलन पानी मिलना चाहिए, लेकिन हरियाणा मात्र 513 एमजीडी पानी दे रही है। दिल्ली में हरियाणा से रोजाना 100 एमजीडी पानी कम आ रहा है. इससे पानी की त्राहि-त्राहि मची हुई है और 28 लाख से ज़्यादा लोगों को अपने हक़ का पानी नहीं मिल पा रहा है।
ऐसे में, जब तक हरियाणा सरकार दिल्ली के 28 लाख लोगों के हक का पानी नहीं छोड़ती है. तब तक मैं अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठूंगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में इस समय भीषण गर्मी है। दिल्ली वाले इस हीटवेव से परेशान है। इस हीटवेव में जब दिल्लीवालों को ज़्यादा पानी की ज़रूरत है, उस दौरान दिल्ली में पानी की किल्लत हो गई है।
दिल्ली की कुल पानी की सप्लाई 1005 मिलियन गैलन प्रतिदिन है. इसमें से 613 एमजीडी हरियाणा से आता है। लेकिन हरियाणा पिछले कुछ दिनों से वो 513 एमजीडी पानी दे रहा है। यानी दिल्ली में रोज़ाना 100 मिलियन गैलन पानी कम आ रहा है। इस कारण दिल्ली में 28 लाख से ज़्यादा लोगों को अपने हक़ का पानी, सप्लाई का पानी नहीं मिल पा रहा है। इस कारण दिल्लीवाले बहुत परेशान है। दिल्ली में पानी की त्राहि-त्राहि मची हुई है।
आतिशी ने कहा कि मैंने जलमंत्री होने के नाते हर संभव कोशिश की, केंद्र सरकार से बात की, हरियाणा सरकार से बात की, हिमाचल प्रदेश सरकार से बात की, हिमाचल पानी देने को तैयार है लेकिन वो भी हरियाणा से होकर आना है और इसके लिए हरियाणा सरकार ने मना कर दिया। हम सुप्रीम कोर्ट गए। हमनें अपने अफ़सरों को हरियाणा सरकार के पास भेजा फिर भी हरियाणा सरकार ने पानी देने से मना कर दिया. दिल्ली सरकार के विधायक जलशक्ति मंत्री से मिलने गए कि वो हरियाणा सरकार को दिल्ली के लिए पानी छोड़ने को कहें, मैंने कल प्रधानमंत्री जी को भी चिट्ठी लिखी, लेकिन इन सब के बावजूद अभी तक हरियाणा सरकार दिल्लीवालों को पानी नहीं दिया है।
आतिशी ने यह भी कहा कि अब दिल्लीवालों को पानी दिलवाने के लिए मेरे पास कोई और रास्ता नहीं बचा है। हर संभव प्रयास करने के बाद भी मैं दिल्लीवालों को पानी नहीं दिलवा पाई हूं और मुझसे अब दिल्लीवालों का कष्ट देखा नहीं जा रहा है। इसलिए 21 जून से मैं अनशन कर रही हूं।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?