दिल्ली एनसीआर में बदला मौसम, तेज हवा के साथ झमाझम बारिश, गर्मी से मिली राहत
मौसम विभाग ने पूरे सप्ताह बारिश की उम्मीद जताई है।विभाग की ओर से छह अगस्त से यलो अलर्ट की चेतावनी भी जारी की है।
नई दिल्ली (आरएनआई) दिल्ली-एनसीआर में रविवार शाम को अचानक मौसम ने करवट बदली। बारिश होने से उमस और पसीने से बेहाल लोगों को राहत मिली है। मौसम विभाग ने कल ही बादल छाने, गरज के साथ ही बौछारें पड़ने की संभावना जताई थी।
रविवार सुबह आसमान साफ था। समय बढ़ने के साथ ही बादलों की लुकाछिपी शुरू हो गई। शाम होते-होते अचानक मौसम बदला और झमाझम बारिश होने लगी, मौसम सुहाना होने से लोग बारिश का लुत्फ उठाते नजर आए। मौसम विभाग ने पूरे सप्ताह बारिश की उम्मीद जताई है। वहीं, विभाग की ओर से छह अगस्त से यलो अलर्ट की चेतावनी भी जारी की है।
हवा और बारिश के दौरान शहर में बिजली गुल गई। सुबह के समय नेहरूनगर में तीन घंटे बिजली गुल रही, जबकि विजय नगर और भूड़भारत नगर क्षेत्र में दो बार में सात घंटे की कटौती हुई। नंदग्राम में तीन से चार घंटे की अघोषित बिजली कटौती से लोगों को जूझना पड़ा। सुबह के समय उमस और गर्मी के कारण लोगों को काफी परेशानी हुई। कई इलाकों में देर रात तक आपूर्ति सुचारू नहीं हो सकी थी। रविवार शाम चली तेज हवा के बाद बरसात होने के साथ ही शहर की बिजली गुल हो गई। विजयनगर में 10 एमबीए का नया ट्रांसफार्मर लगने के बाद भी बिजली आपूर्ति सुचारू नहीं हो सकी। बिजली की मांग बढ़ने से शहरी क्षेत्र के कई ट्रांसफार्मर ओवरलोड चल रहे हैं, इस कारण उपभोक्ताओं को बार-बार ट्रिपिंग का सामना करना पड़ रहा है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?