हरदोई: दाढ़ी बनाबाने जा रहे अधेड़ की पानी भरे गड्ढे में डूबकर मौत
हरदोई (आरएनआई)पचदेवरा याना क्षेत्र के गांव मैकपुर में गंगा एक्सप्रेस वे लिए मिट्टी निकालने के लिए खोदा गया गढ्ढा लोगों के लिए मौत का कुआं बनकर रह गया है।आये दिन इस गड्ढे में हादसे होते चले जा रहे हैं लेकिन जिम्मेदारो पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। इस गड्ढे में दो दिन पहले एक किशोर की मौत के बाद, आज रविवार को एक अधेड़ की पानी से भरे इस गड्ढे में डूबकर मौत हो गई। घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पचदेवरा थाना क्षेत्र के गिरधरपुर गांव निवासी अशोक पुत्र रामभरोसे(55) दाढ़ी बनवाने मैकपुर गांव जा रहे थे । रास्ते मे पानी से भरे गहरे गड्ढे को पार करते समय वह उसमें डूब गए, जब तक ग्रामीणों ने उन्हें निकाला तब तक उनकी मौत हो चुकी थी, अशोक खेतीबाड़ी करने के साथ ही अपनी पत्नी के नाम राशन कोटा का संचालन भी करते थे, अशोक की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
घटना की जानकारी पाते ही ग्रामीणों की भीड़ लग गई । सूचना मिलने पर पचदेवरा प्रभारी रमेश चंद्र पांडे , तहसीलदार शाहाबाद अजय कुमार गुप्ता और एसडीएम शाहाबाद पूनम भास्कर भी मौके पर पहुची। पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहसीलदार अजय कुमार गुप्ता ने पीड़ित परिवार को मदद का आश्वासन दिया है । ज्ञातव्य हो कि मौत का कुआं बने इस गड्ढे मे दो दिन पहले अपनी भैंस को पकड़ने के प्रयास में मैकपुर गांव का 10 वर्षीय करन राठौर भी पानी से भरे इसी गड्ढे में डूबकर काल के गाल में समा गया था।इसी के साथ गत बर्ष भी इसी गढ्ढे में 4बच्चो की डूबकर मौत हो गयी थी।इतनी घटना ये होने के बाद भी प्रशासन कान में तेल डालकर बैठा है आखिर काल बने इस गड्ढे का समापन क्यों नहीं कराया जा रहा है यह अपने आप में एक यक्ष प्रश्न बना हुआ है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?