दस्तक अभियान के द्वितीय चरण के संबंध में किया बैठक का आयोजन
![दस्तक अभियान के द्वितीय चरण के संबंध में किया बैठक का आयोजन](https://www.rni.news/uploads/images/202502/image_870x_67a77e2ab074f.jpg)
गुना (आरएनआई) अनुविभागीय अधिकारी राघौगढ विकास कुमार आनंद द्वारा दस्तक अभियान को लेकर डीआईओ, बीएमओ, बीपीएम, बीएमसी आशा सुपरवायर एवं महिला बाल विकास की सुपरवाइजरों की बैठक की गई।
बैठक में बताया कि दस्तक अभियान का द्वितीय चरण 18 फरवरी से 18 मार्च तक चलाया जाना है जिसमें 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों में विटामिन ए अनुपूरण एवं एनीमिया फॉलो अप टेस्टिंग की जाना है। विगत चरण में चिन्हित समस्त एनीमिक बच्चों की डिजिटल हीमोग्लोबिनोमीटर के हीमोग्लोबिन की जांच भी की जानी है। आशा कार्यकर्ता द्वारा सर्वे करने के बाद सर्वे सूची को डिजिटलाइज किया जा चुका है, बीएमओं इस ड्यू लिस्ट की हार्ड कॉपी एएनएम को देवे, जिसमें बच्चों की जन्मतिथि भी अंकित हो।
बैठक में निर्देशित किया गया कि आईईसी गतिविधियों के लिए ग्राम विजिट के दौरान पम्पलेट भी दिया जाए जिसमें सामान्य एवं सरलीकृत भाषा में विटामिन ए के संबंध में जानकारी हो जैसे विटामिन ए से क्या लाभ है एवं इसकी कमी से क्या शरीर में लक्षण आते है, बचाव के लिए खान पान में क्या क्या शामलित किया जाए।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)