दशहरा पर्व पर गुना पुलिस लाईन में की गई शस्त्र एवं वाहन पूजा

Oct 12, 2024 - 16:01
Oct 12, 2024 - 16:01
 0  2.2k

गुना (आरएनआई) प्रतिवर्ष दशहरा पर्व पर पुलिस विभाग में शस्‍त्र एवं वाहन पूजा की परंपरा है, इस परंपरा अनुसार आज को दशहरा पर्व के उपलक्ष्य में गुना पुलिस लाईन में प्रातः शस्‍त्र एवं वाहन पूजन कार्यक्रम संपन्‍न हुआ । इस अवसर पर विधायक गुना पन्‍नालाल शाक्‍य, गुना कलेक्टर डॉ. सतेंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंहा द्वारा पुलिस के शस्त्रों व वाहनों की मंत्रोच्‍चार व हवन के साथ विधिवत पूजा अर्चना की जाकर प्रतीक स्वरूप तलवार से तूमड़े की वलि दी गई।

  कार्यक्रम में विधायक पन्‍नालाल शाक्‍य, कलेक्‍टर डॉ. सत्येंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंहा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मान सिंह ठाकुर, एसडीएम गुना श्रीमति शिवानी पांडे, प्रभारी सीएसपी भरत नोटिया, डीएसपी महिला सुरक्षा युवराज सिंह चौहान, एसडीओपी गुना विवेक अष्‍ठाना, एसडीओपी राघौगढ़ श्रीमति दीपा डोडवे, एसडीओपी चांचौड़ा श्रीमति दिव्‍या सिंह राजावत, डीएसपी अजाक शैलेन्‍द्र गोबिल, होमगार्ड कमाण्‍डेंट आर.के. पथरौल, शहर तहसीलदार  गौरीशंकर बैरवा, रक्षित निरीक्षक श्रीमति पूजा उपाध्‍याय, कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक बृजमोहन सिंह भदौरिया, केंट थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव, यातायात थाना प्रभारी निरीक्षक अजयप्रताप सिंह कुशवाह, अजाक थाना प्रभारी निरीक्षक भागीरथ शाक्‍य, रेडियो प्रभारी निरीक्षक विकाश उपाध्‍याय, प्रभारी विशेष शाखा निरीक्षक राजवीर सिंह पवैया, अंगुल चिन्‍ह निरीक्षक अरविन्‍द शर्मा, सूबेदार यशवंत रघुवंशी, महिला थाना प्रभारी उपनिरीक्षक प्रियंका तिवारी, उपनिरीक्षक सुरेन्‍द्र सिंह बैस, उपनिरीक्षक कल्‍याण सिंह भदौरिया, उपनिरीक्षक आशालता पवार आदि सहित अन्‍य पुलिस अधिकारी, कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

 पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंहा द्वारा बुराई पर अच्छाई की विजय के विजयदशमी पर्व पर जिले में खुशहाली एवं उन्नति की कामना करते हुये समस्‍त जिले वासियों को दशहरा पर्व की शुभकामनायें दी गईं । साथ ही जिले के आपराधिक एवं असामाजिक तत्वों से अपील की गई कि वह अपने अंदर के रावण रूपी दुर्गुणों का दहण कर अच्‍छे मार्ग की ओर प्रसस्‍त हों ।
    
 इसी प्रकार दशहरा पर्व के उपलक्ष्य में आज जिले के समस्‍त थानों पर भी संबंधित थाना प्रभारियों द्वारा पुलिस के शस्त्र एवं वाहनों की विधिवत पूजा-अर्चना कर शस्‍त्र पूजन कार्यक्रम संपन्‍न किये गये ।

Follow  RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow