दलित युवकों को जूतों की माला पहनाई, मुंह पर कालिख पोती व मैला खिलाया

Jul 5, 2023 - 21:45
Jul 5, 2023 - 22:09
 0  6.6k

शिवपुरी-दलित युवकों को जूतों की माला पहनाई, मुंह पर कालिख पोती व मैला खिलाया

अजमत खान, वकील खान, आरिफ खान, शाहिद खान, इस्लाम खान, रहीशा बानो, साइना बानो ने दलित युवकों के साथ की ये हैवानियत की

MP के शिवपुरी में दलित युवकों के साथ हुई बर्बरता पर जय भीम जय मीम के ठेकेदार चुप क्यों ?

आखिर भीम वालों पर मीम वालों का इतना अत्याचार क्यों ? दलित-मुस्लिम एकता के नारे की आड़ में क्यों की जा रही है दलितों पर बर्बरता ?

कोई भी दलित चिंतक इस घटना पर बोल क्यों नहीं रहा ?

पुरानी रंजिश में इन निर्दोष दलित भाईयों पर छेड़खानी के आरोप लगाए गए जो जांच में फर्जी पाए गए

इनके साथ ये बर्बरता इसलिए की गई क्योंकि ये दलित है

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 1
Wow Wow 0