दबंगों ने गरीब महिला की झोपड़ी में लगाई आग, जेवर, नकदी समेत गृहस्थी का सामान जलकर हुआ खाक

Dec 18, 2022 - 23:29
Dec 19, 2022 - 00:20
 0  945
दबंगों ने गरीब महिला की झोपड़ी में लगाई आग, जेवर, नकदी समेत गृहस्थी का सामान जलकर हुआ खाक

हरदोई (आरएनआई) कोतवाली क्षेत्र कछौना के अंतर्गत ग्राम सभा इनायतपुर में आपसी विवाद को लेकर विपक्षी युवक ने बंगले में आग लगा दी। जिसमें परिजनों की राशन सामग्री जेवर कपड़े नकदी जल गई। पीड़ित परिवार ने पूरे मामले की शिकायत कोतवाली कछौना को दी। पीड़ित परिवार जयचंद की पत्नी ज्योति ने कोतवाली कछौना में लिखित रूप से सूचना दी है। शनिवार की सांय गांव के ही हिमांशु पुत्र बबलू, रामसेवक पुत्र स्व० बैजू व बबलू पुत्र रामसेवक के मध्य कहासुनी हो गई। पीड़ित परिवार का गांव के किनारे पड़े बंगले में विपक्षियों ने मिलकर आग लगा दी। जिसमें पीड़ित परिवार की खाद्य सामग्री, जेवर, नकदी, धान, चारपाई, तखत जलकर स्वाहा हो गए। ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका। घटना की सूचना पर इमरजेंसी पुलिस 112 पहुंचती। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। ग्रामीणों के अनुसार शराब पीने के बाद दोनों पक्षों में विवाद हुआ है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)