थार की रफ्तार का कहर: तेज रफ्तार ने ली दो जानें, ई-रिक्शा सवार हवा में उछले
मथुरा में तेज रफ्तार थार ने हाईवे पर ई-रिक्शा को टक्कर मारकर उड़ा दिया। हादसे में ई-रिक्शा चालक के साथ एक सवारी की मौत हो गई। जबकि चालक की पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है।

मथुरा (आरएनआई) मथुरा के थाना कोतवाली के अंतर्गत आगरा दिल्ली हाईवे पर गोवर्धन चौराहा के समीप अमरदीप हॉस्पिटल के सामने रफ्तार का कहर देखने को मिला। आगरा की ओर जा रही थार कार ने पीछे से ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही ई-रिक्शा चालक और उसकी पत्नी के साथ एक सवारी हवा में उछल गई। तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दो की मौत हो गई। लोगों ने आरोपी कार चालक को दबोच लिया, उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।
ई-रिक्शा अयूब और पत्नी रज्जू उर्फ रजिया के साथ सवारी को बैठाकर दिल्ली हाईवे पर जा रहे थे। अमरदीप हॉस्पिटल के सामने आगरा की ओर जा रही तेज रफ्तार कार ने पीछे से ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। बताया गया है कि टक्कर इतनी भीषण थी कि ई-रिक्शा सवार हवा में उछल गए। हादसे को देख मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने थार सवार को दबोच लिया। इस दौरान घायल ई-रिक्शा चालक, उसकी पत्नी और सवारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। लोगों ने आरोपी कार चालक को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। उपचार के दौरान हादसे में घायल ई-रिक्शा चालक और सवारी 45 वर्षीय फूलचंद पुत्र यादराम की मौत हो गई। वहीं पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है।
मृतक अयूब राधेश्याम कॉलोनी का रहने वाला था। वो अपनी पत्नी के साथ सब्जी की धकेल लगाकर गुजर बसर करता था। किसी काम के लिए वह मंडी चौराहे पर जा रहा था। रास्ते में ये हादसा हो गया। वहीं हादसे के बाद नाराज परिजनों ने हाईवे पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पारिवार के लोगों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया। दोनों शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






