जम्मू, (आरएनआई) थन्नामंडी के धरा मक्कल पीर क्षेत्र में शुक्रवार की शाम तलाशी अभियान के दौरान सेना ने एक प्राकृतिक गुफा में बनाए गए आतंकी ठिकाने को ध्वस्त कर दिया। सेना ने वहां से चार रिमोट इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी), 6 यूबीजीएल ग्रेनेड, 5 डेटोनेटर्स, 4 फ्यूज समेत अन्य सामान बरामद किया है। बीते एक साल से राजोरी जिले में आतंकी गतिविधियां काफी बढ़ गई हैं।
सेना ने पुख्ता जानकारी मिलने के बाद थन्नामंडी के धरा मकक्ल पीर क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान प्राकृतिक गुफा में सेना ने तलाशी अभियान के दौरान बड़ी संख्या में विस्फोटक बरामद किया गया। सूत्रों ने बताया कि सेना ने आईईडी और अन्य वस्तुएं कब्जे में ले ली हैं। इस सामग्री को शनिवार सुबह नष्ट किया जाएगा।
जंगलों में बनी ऐसी ही प्राकृतिक गुफाओं में आतंकी ठिकाना बनाते हैं और घात लगा कर सुरक्षा बलों पर हमला करते हैं। इसमें अक्सर सुरक्षा बलों को नुकसान उठाना पड़ता है। ऐसी अशंका जताई जा रही है कि थन्नामंडी के जंगली इलाकों मे भी आतंकी मौजूद हो सकते हैं जिनकी धरपकड़ के लिए सेना की घेराबंदी लगातार जारी है।
पिछले माह ही राजोरी के सोलकी गांव के बाजीमाल इलाके में दो सैन्य अफसरों समेत पांच जवानों के मुठभेड़ में बलिदान होने के बाद दो आतंकियों को मार गिराया गया था। दोनों आतंकी प्राकृतिक गुफा में छिपे हुए थे।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z