त्रि-स्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकायों के उप चुनाव के लिए मतदान सफलतापूर्ण संपन्न

जपं. बमोरी के ग्रापं. विश्‍वनगर में 62.01 मतदाताओं द्वारा किया अपने मतदान का प्रयोग। नपा. के वार्ड नंबर 30 में 44.89 प्रतिशत मतदाताओं ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग। 

Sep 11, 2024 - 21:04
Sep 11, 2024 - 21:05
 0  243
त्रि-स्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकायों के उप चुनाव के लिए मतदान सफलतापूर्ण संपन्न

गुना (आरएनआई) म.प्र राज्य निर्वाचन आयोग के निर्वाचन कार्यक्रम के निर्देशानुसार तथा कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सतेन्‍द्र सिंह के मार्गदर्शन में त्रि-स्तरीय पंचायत अंतर्गत आज जनपद पंचायत बमोरी के ग्राम पंचायत विश्‍वनगर में सरपंच पद के लिए उप चुनाव सम्‍पन्‍न हुआ। 

जपं. बमोरी के ग्रापं. विश्‍वनगर में 62.01 मतदाताओं द्वारा किया अपने मतदान का प्रयोग
रिटर्निंग अधिकारी बमोरी से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार आज प्रात: 07 बजे से दोपहर 03 बजे तक किये गये सरपंच पद के लिय मतदान के दौरान ग्राम पंचायत विश्‍वनगर के मतदान केन्‍द्र 192, 193 तथा 194 में 701 पुरूष तथा 789 महिला सहित कुल 1490 मतदाताओं में से 414 पुरूष मतदाता एवं 510 महिला मतदाताओं सहित कुल 924 मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया। जिनमें 59.06 प्रतिशत पुरूष, 64.64 प्रतिशत महिला मतदाताओं सहित कुल 62.01 प्रतिशत मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया। आज हुए मतदान की मतगणना बमोरी विकासखण्ड मुख्यालय पर 15 सितम्बर को सुबह 08 बजे से प्रारंभ होगी।

आज इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सतेन्द्र सिंह द्वारा विभिन्न मतदान केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण भी किया गया।

नपा. के वार्ड नंबर 30 में 44.89 प्रतिशत मतदाताओं ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग
इसी प्रकार एसडीएम एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी गुना से प्राप्‍त जानकारी अनुसार नगर पालिका गुना के वार्ड नंबर 30 में प्रात: 07 बजे से 5 बजे तक पार्षद पद के लिए मतदान केन्‍द्र क्रमांक 160 से 165 में आज मतदान हुआ। जिसमें 2090 पुरूष तथा 2089 महिला सहित कुल 4179 मतदाताओं में से कुल 1064 पुरूष एवं 812 महिला मतदाताओं सहित कुल 1876 मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जो 44.89 प्रतिशत रहा। आज हुए मतदान की मतगणना 13 सितंबर 2024 को प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्‍सीलेंस के विधि कक्ष में प्रात: 09 बजे से की जायेगी।

Follow   RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow