तेरा पुरसोली घाट पर हुआ गंगा उत्सव का भव्य आयोजन
हरदोई (आरएनआई)जिला गंगा समिति के तत्वावधान में सांडी के तेरा पुरसोली गंगा घाट पर गंगा उत्सव का भव्य आयोजन किया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कौशल किशोर, विभाग प्रचारक, आर०एस०एस० , अति विशिष्ट अतिथि धीरेन्द्र प्रताप सिंह “सेनानी”, प्रदेश अध्यक्ष, ब्लाक प्रमुख संघ ,उ०प्र०, विशिष्ट अतिथि श्री अशोक सिंह, अध्यक्ष , जिला सहकारी बैंक उपस्थित रहे अन्य अतिथियों में डॉ बृज किशोर वर्मा, अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद्, हैदराबाद, उन्नाव, श्री अश्वनी कुमार मिश्र, जिला परियोजना अधिकारी, श्री अमर सिंह, सह संयोजक, नमामि गंगे, श्री प्रत्युष श्रीवास्तव, क्षेत्रीय वन अधिकारी हरपालपुर,श्री गंगाशंकर दीक्षित, धार्मिक कथावाचक, श्री उदयवीर, ग्राम प्रधान, छोछपुर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में गंगा विचार गोष्ठी, गंगा गाथा, हस्ताक्षर अभियान, गंगा दूतों एवं गंगा सेवकों का सम्मान, भव्य दीपोत्सव, कन्नौज से पधारे पुजारियों द्वारा गंगा आरती मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा मुख्य अतिथि श्री कौशल किशोर जी ने गंगा के ऐतिहासिक एवं धार्मिक महत्व का वर्णन करते हुए कहा कि भारत में गंगा एक जीवनरेखा की तरह विचरण करती हैं और सबके लिए मोक्ष का द्वार खोलने के साथ दृ साथ धनोपार्जन आदि का भी स्त्रोत हैं, इसलिए हमें गंगा के प्रति अपने व्यवहार में परिवर्तन लाकर गंगा को अविरल और निर्मल बनाने में साथ देना होगा श्री धीरेन्द्र प्रताप सिंह “सेनानी” जी ने सरकार द्वारा गंगा को अविरल और निर्मल बनाए जाने हेतु किये जा रहे प्रयास एवं नमामि गंगे परियोजना की खूब प्रशंसा की और गंगा को अविरल निर्मल बनाए जाने हेतु प्राप्त हो रही जन भागीदारी को इसका प्रमाण बताया श्री अशोक सिंह जी ने गंगा को 04 नवम्बर को राष्ट्रीय नदी घोषित होने के उपलक्ष्य में गंगा एवं समस्त सहायक नदियों के किनारे गंगा उत्सव मनाए जाने के विषय में जानकारी दिया हस्ताक्षर अभियान में अतिथियों के साथ साथ समस्त ग्रामवासियों ने हस्ताक्षर कर गंगा को अविरल और निर्मल बनाए जाने हेतु शपथ लिया द्य गंगा दूतों और गंगा सेवकों ने 2100 दीपों से “गंगा उत्सव” लिखकर सबका मन मोह लिया द्य अतिथियों द्वारा गंगा दूतों को अंगवस्त्र एवं कैप पहनाकर सम्मानित किया गया जिसमे गंगा योद्धा कैलाश चंद्र, प्रियांशु अवस्थी, प्रियांशु राजपूत,सीवी, सुबी, सुरचना,वंदना, रूबी, रोली,राधा ,अर्चना, रमिता, दीपिका ,रागिनी,ऊदन, संदीप राजपूत, इंद्रपाल, शिवम राजपूत आदि को इनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया द्य सभी अतिथियों को जिला परियोजना अधिकारी द्वारा अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया गया कार्यक्रम में अतिथियों एवं स्थानीय नागरिकों को कानपुर और कन्नौज से पधारे पुजारियों ने भव्य गंगा आरती कराई।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB
What's Your Reaction?