तेजस्वी यादव ने मृतक विजय प्रभाकर के परिजन से की बात, दिया आश्वासन : दिलाएंगे न्याय करेंगे हरसंभव मदद

Aug 26, 2024 - 20:22
Aug 26, 2024 - 20:37
 0  3.3k

मुजफ्फरपुर (आरएनआई) मीनापुर थाना क्षेत्र के अलीनेउरा बाजार पर बीते शनिवार को बेखौफ अपराधियों ने पूर्व सरपंच विजय प्रभाकर सहित नीरज,नंद लाल साह को गोली मार दिया था आज मृतक विजय प्रभाकर जी का दाह संस्कार में राष्ट्रीय जनता दल का एक प्रतिनिधि मृतक परिवार से भी मिला दाह संस्कार में मिला प्रतिनिधि मंडल में राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रधान महासचिव सह प्रदेश अध्यक्ष तेली साहू समाज रणविजय साहू,जिला अध्यक्ष रमेश गुप्ता ने पीड़ित परिवार से मिला और दाह संस्कार में भी सामिल हुआ.

इसी क्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मृतक के पुत्र शेखर कुमार से मोबाइल पर घटना के बारे में जानकारी ली इलाज रत घायल का भी जायजा लिया स्वास्थ्य संबंधी जानकारी लिया और जल्द ही न्याय दिलाने और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया और कहां की हमलोग आपको हर तरह से मदद करेंगे राजद नेताओं ने हॉस्पिटल में बात की और आयुष्मान कार्ड से इलाज में हो रही परेशानी के लिए भी आयुष्मान कार्ड के अधिकारी से बात करके जल्द मदद का आश्वासन दिलाया.

इस मौके पर रणविजय साहू ने एसएसपी से बात की और जल्द घटना स्थल पर आकर व्यापारी को सुरक्षा के आश्वासन पर दुकान खोलने की बात की थाना प्रभारी से भी बात की और कहा की 72 घंटे  में अपराधिओं को पकड़ने को कहां।
श्री साहू ने कहां की वर्तमान सरकार में व्यापारी सुरक्षित नहीं है.

वही जिला अध्यक्ष रमेश गुप्ता ने कहां की वर्तमान सरकार में सत्ता संरक्षित अपराधी तांडव मचा रहें है अपराधियों को डर नाम का चीज नहीं है कल ही हम लोग आंदोलन किया है अपराधी को जल्द पकड़ा जाय, एसएसपी और एएसपी ने भी जिला अध्यक्ष को अपराध का उद्भेदन करके अपराधियों को गिरफ्तारी का आश्वासन दिया.

जिला प्रधान महासचिव सुधीर यादव, जिला परिषद हिमांशु गुप्ता,पूर्व जिला परिषद मिथलेश यादव, विक्रांत यादव, साहू भूपाल भारती, डॉक्टर रामबाबू यादव, अभिमन्यु यादव,जितेंद्र किशोर, उमाशंकर सहनी,अमरेन्द्र कुमार, रणधीर यादव, ई शिवनंद साहू, राज कुमार साह, अवध बिहारी गुप्ता, रत्नेश साहू,चंदेश्वर साह, सचिदानंद कुशवाहा सहित सैकड़ों वैश्य समाज के नेता और राजद कार्यकर्ता मौजूद थे.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow