तुला राशि के लिए कैसा रहेगा जनवरी जानते है वास्तु शास्त्री सुमित्राजी से
तुला राशि वाले न्याय, सद्भाव और सहानुभूति वाले लोग होते है। ये 'शांति-निर्माता' हैं जो सत्य और योग्यता को निष्पक्ष रूप से तौलते हैं। मजबूत दांपत्य वाले लोग जो परंपराओं को बनाए रखते हैं। विद्यार्थियों एवं परीक्षार्थियों के लिए समय अनुकूल है।
तुला राशि वालों के लिए जनवरी सफलता दिलाने वाला होगा और महत्वपूर्ण सफलता से हर्ष का अनुभव होगा।
रुके हुए काम बनेंगे।
उत्साह, आत्मविश्वास, सकारात्मक सोच, पराक्रम बढेगा और भाग्य का भी अपेक्षित सहयोग प्राप्त होगा।
स्वास्थ :
जनवरी के सुरुवाती १५ दिनों में स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा। महीने के आखिरी १५ दिन स्वास्थ्य सम्बन्धी मामलों में सावधानी रखे।
छाती एवं हृदय की कोई भी छोटी से छोटी समस्या को अनदेखा नहीं करे और तुरंत इलाज कराये ।
परिवार : पारिवारिक सुख की दृष्टि से मिश्रित फलदायक है जनवरी ।
अंतिम १५ दिनों में स्वास्थ के साथ घरेलू समस्याएँ परेशान कर सकती हैं।
एक तरफ परिजन को लेकर चिन्ता और दुसरी तरफ पारिवारिक शान्ति भी भंग हो सकती है।
करियर :
नौकरी: नौकरी वालो के लिए जनवरी एक अच्छा समय है।
महत्त्वपूर्ण कार्य सम्पन्न होंगे। वाणी एवं व्यवहार पर संयम रखे और कार्यस्थल की षडयंत्रो से बचे।
व्यवसाय : व्यवसाय वालो के लिए जनवरी मिश्रित फलदायक है।
कई बाधाए आने की सम्भावना है - सरकारी, बिक्री में कमी।
उपाय : सूर्य और राहु का मंत्र जप करे।
What's Your Reaction?